कोरबा: कोरबा जिले के सरहदी गांव तेलसरा में उस समय सनसनी फैल गई, जब किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद पंडो जनजाति के युवक ने अपनी ही बहन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान कुल्हाड़ी महिला के गले में फंस गई. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया.
कोरबा में सगे भाई ने कुल्हाड़ी से बहन को उतारा मौत के घाट
कोरबा जिले के सरहदी गांव तेलसरा में बीती देर रात भाई ने कुल्हाड़ी से बहन को मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर डटी रही. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:बलरामपुर में सीमेंट की बोरी में मिला नवजात
कैसे हुई बहन की मौत:चैत्मा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत रामा कछार के आश्रित ग्राम तेलसरा के लालमिट्टी मोहल्ले में करीब एक दर्जन पंडो जनजाति परिवार निवास करते हैं. यहां रहने वाले दादन राम ने अपनी बेटी गीता पंडो की शादी गांव के ही मदद राम से की थी. पति-पत्नी गांव में ही रह कर जीवन यापन कर रहे थे. रविवार की दोपहर गीता का भाई चेतराम पंडो उनके घर पहुंचा, जहां किसी बात को लेकर भाई-बहन के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ने पर चेतराम ने अपनी बहन के ऊपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान कुल्हाड़ी गीता के गले में जा फंसी, जिससे खून से लथपथ महिला जमीन पर जा गिरी. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
पुलिस को हुई परेशानी:सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल रवाना हो गए. तेलसर का लाल मिट्टी मोहल्ला सरहदी इलाके के पहाड़ी पर बसा है. लिहाजा पुलिस को मौके तक पहुंचने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस देर रात पहुंची और कानूनी कार्रवाई के लिए गांव में ही डटी रही.