छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: खाद्य विभाग में बीपीएल हितग्राहियों का जमावड़ा - राशन कार्ड में कई त्रुटिया

बीपीएल कार्ड में हुई त्रुटि को सुधरवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग खाद्य विभाग के कार्यालय में जमे हुए. जिसकी वजह से विभाग में अव्यवस्था साफ दिख रही है.

बीपीएल हितग्राहियों का जमावड़ा

By

Published : Oct 22, 2019, 9:32 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 11:03 PM IST

कोरबा: सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले हितग्राहियों के राशन कार्ड का नवीनीकरण किया है. इस राशन कार्ड में कई त्रुटियां है, जिसे सुधरवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग खाद्य विभाग के कार्यालय पहुंच रहे हैं.

बीपीएल हितग्राहियों का जमावड़ा

नगर निगम क्षेत्र में राशन कार्ड नवीनीकरण पूरा होने के बाद 2 लाख 38 हजार बीपीएल कार्ड जारी किए गए. इसके अलावा 32 हजार 400 एपीएल कार्ड भी बनाए गए हैं. इन सभी कार्ड में त्रुटियों की भरमार है. किसी कार्ड में परिवार के सदस्यों के नाम नहीं जुड़े हैं, तो कोई कार्ड ऐसा है जिसमें दुकान की गलत आईडी दर्ज हो गई है. इन सभी त्रुटियों को सुधरवाने के लिए लोग रोज विभाग में पहुंच रहे हैं.

जोन कार्यालयों में नहीं हो रहा काम

राशन कार्ड नवीनीकरण, वितरण की प्रक्रिया नगर निगम के जोन कार्यालयों से पूरी की गई है. त्रुटि सुधार के लिए भी प्रक्रिया जोन कार्यालय से ही पूरी की जानी चाहिए थी, लेकिन निगम के जोन कार्यालयों में काम नहीं होने से हितग्राही सीधे खाद विभाग के दफ्तर पहुंच रहे हैं.

भीड़ ज्यादा होने की वजह से विभाग में अव्यवस्था फैल रही है. अफसर भी समय पर न तो जानकारी दे पा रहे हैं और न ही सही तरीके से काम पूरा कर पा रहे हैं.

Last Updated : Oct 22, 2019, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details