कोरबा:मामले में सीएसईबी चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि "युवती अपने मित्रों के साथ मॉल में घूमने आई थी. इस दौरान सेल्फी लेते वक्त मोती लाल यादव और उसके साथियों ने अभद्र टिप्पणी की. जिससे मामला मारपीट तक पहुंच गया. हम मॉल के पास ही थे इसलिए तत्काल मौके पर पहुंच गए. मारपीट करने वाले युवक को गिरफ्तार जेल भेजा जा रहा है. अन्य साथियों की भी हम तलाश कर रहे हैं".
यह है पूरा मामला: रविवार की रात लगभग 8:30 से 9:00 के बीच युवती अपने दोस्तों के साथ मॉल में घूमने आई थी. इस दौरान वह सैर सपाटा करते हुए सेल्फी ले रही थी. इसी दौरान मोती लाल यादव अपने साथियों के साथ वहां मौजूद था. मोतीलाल ने सेल्फी लेते हुए युवती पर छींटाकशी कर अभद्र टिप्पणी की. युवती ने इसका विरोध किया तो मोतीलाल और उसके साथी मारपीट पर उतर आए. पीड़ित युवती और उसके मित्र के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई. सार्वजनिक स्थान पर हुई मारपीट का वीडियो भी बन गया और वायरल हो गया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है.