कोरबा: कटघोरा थाना अंतर्गत मल्दा गांव में मामूली बात पर युवती ने अपनी ही छोटी बहन को मौत के घाट उतार दिया था. इस पर पुलिस ने तफ्तीश के बाद नया खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक वारदात को बड़ी बहन और उसके प्रेमी ने मिलकर अंजाम दिया था. सह आरोपी विनय कुमार जगत को पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर कटघोरा से हिरासत में ले लिया है. जहां दोनों से पूछताछ जारी है.
22 अगस्त की रात कटघोरा थाना क्षेत्र के मल्दा गांव में 11 साल की लड़की की हत्या हुई थी. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता लगा कि, बड़ी बहन ने झगड़े के दौरान छोटी बहन को जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन पूरे वारदात की जांच में पुलिस की तफ्तीश में नए तथ्य सामने आए, जिसके बाद यह पूरा केस ही पलट गया.
बंधन बैंक में आरओ के पद पर कार्यरत है आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी बिलासपुर का रहने वाला है, जो कटघोरा के एक निजी बैंक में आरओ के पद पर कार्यरत है. ऋण संबंधी बैंकिंग कामकाज के लिए वह अक्सर मल्दा आया करता था. इसी बीच एक लड़की से उसका प्रेम संबंध हो गया. मृतका की बड़ी बहन से पूछताछ में उसने बताया कि हत्या के इस वारदात में उसका प्रेमी विनय जगत भी उसके साथ शामिल था.