कोरबा: करतला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि गांव में ही रहने वाला एक नाबालिग लड़का नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया है, जिसपर उन्होंने करतला थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
कोरबाः कई दिनों से नाबालिग लड़की लापता, गांव के लड़के पर मामला दर्ज - कोरबा
करतला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को नाबालिग लड़का उसे भगाकर ले गया है, जिसपर परिजनों ने करतला थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
![कोरबाः कई दिनों से नाबालिग लड़की लापता, गांव के लड़के पर मामला दर्ज boy took the minor girl by seduction in korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6305023-thumbnail-3x2-krb.jpg)
लड़की को भगाकर ले गया नाबालिग लड़का
एक नाबालिग कई दिनों से लापता
परिजनों का आरोप है कि 'गांव का ही एक लड़का बहला-फुसलाकर एक दिन पहले नाबालिग लड़की को आधी रात के अपने साथ ले गया है'. वहीं मामले में करतला टीआई आनंदराम ने बताया कि 'नाबालिग को भगाने के मामले में अज्ञात लड़के के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. साथ ही दोनों की तलाश की जारी है'.
Last Updated : Mar 5, 2020, 6:00 PM IST