छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: नाइट क्बल के बाउंसर पर युवक के साथ पिटाई का आरोप - नाइट क्लब में मारपीट

कोरबा शहर के एक नाइट क्लब में मारपीट का केस सामने आया है. क्लब के बाउंसर पर एक युवक के साथ पिटाई का आरोप है. आरोपी पीड़ित को ही झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है.

bouncer accused of beating
बाउंसर पर मारपीट का आरोप

By

Published : Mar 16, 2021, 10:43 PM IST

कोरबा: ट्रांसपोर्ट नगर के एक नाइट क्लब के बाउंसरों पर एक युवक की पिटाई का आरोप है. घटना में पीड़ित युवक प्रांशु सिंह को गंभीर चोटें आई है. बाउंसरों पर प्रांशु सिंह के मोबाइल को भी तोड़ने का आरोप है. प्रांशु सिंह ने सीएसईबी चौकी में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराई है.

बाउंसर पर मारपीट का आरोप

वारदात 14 मार्च की बताई जा रही है. प्रांशु सिंह ने बताया कि वह अपने मित्रों के साथ क्लब गया था. जहां बाउंसर एक युवक के साथ मारपीट कर रहे थे. जिसका प्रांशु सिंह ने विरोध किया तो बाउंसरों ने प्रांशु से ही झगड़ा शुरू कर दिया. जब प्रांशु मॉल से अपने घर जाने को निकल रहा था, तभी पार्किंग से निकलते वक्त बाउंसरों ने उसकी गाड़ी को रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी. प्रांशु किसी तरह वहां से भागा और सीएसबी चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

डिप्टी रेंजर मर्डर केस: जमीन, पैसा और अवैध संबंध बना हत्या की वजह

पीड़ित युवक को मिल रही धमकियां

प्रांशु सिंह के मुताबिक अब उसे आरोपी धमकी दे रहे हैं. आरोपी प्रांशु सिंह पर केस वापस लेने का दवाब बना रहे हैं. बाउंसर केस वापस नहीं लेने पर युवती के साथ छेड़छाड़ के केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details