कोरबा:जिले के वनांचल क्षेत्र गढ़कटरा में महज एक मोबाइल फोन के लिए चाचा और भतीजे में लाठी-डंडा चल गया. चाचा ने भतीजे पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया. इससे भतीजा गुस्सा गो दआ और चाचा सहित तीन लोगों को डंडे से जमकर पीटा. डंडे का वार काफी घातक था, जिससे घर के 2 बुजुर्ग सदस्य और आरोपी के चाचा के सर पर गंभीर चोट आई है. इस घटना के बाद खून से लथपथ 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.
जानिए पूरा मामला : ये मामला कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र का है. गढ़कटरा क्षेत्र के बाघमारा गांव में शनि सिंह को गंभीर चोट आई है. शनि सिंह फिलहाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा में भर्ती हैं. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. शनि ने बताया कि, "कुछ दिन पहले घर से मोबाइल की चोरी हो गई थी. पहले तो लगा कि मोबाइल डिस्चार्ज होने के कारण स्विच ऑफ हो गया है और घर पर ही रखा हुआ होगा. लेकिन काफी ढूंढने के बाद भी मोबाइल नहीं मिला. फिर पता चला कि भतीजे कार्तिक सिंह ने ही मोबाइल चोरी कर ली है और उसमें दूसरे नंबर का सिम भी लगा दिया है." इसी बात पर दोनों में विवाद बढ़ गया. इसके बाद भतीजे ने लाठी डंडे से चाचा और दो लोगों को पीट दिया.