कोरबा: एड्स दिवस के पहले जिला चिकित्सालय और सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में NCC कैडेटड्स छात्रों ने हिस्सा लिया. रक्तदान शिविर में पिता-पुत्री ने भी एक साथ रक्तदान कर जीवनदान का संदेश दिया. 1 दिसंबर को एड्स दिवस मनाया जाता है.
एड्स के प्रति जागरूकता लाने स्थानीय संस्था और जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. यहां लोगों को एड्स के लक्षण और इससे बचाव की जानकारी दी गई.
रक्तदान करने पहुंचे लोगों को प्रशस्तिपत्र के साथ हीरो का टैग दिया गया. जिसमें शहर के वरिष्ठ नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में NCC के छात्र शामिल हुए.