कोरबा: जनपद पंचायत करतला की अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी उजागर की है. अध्यक्ष सहित जनपद सदस्यों ने जिला पंचायत सीईओ से लिखित शिकायत कर ब्लॉक समन्वयक करतला के पद पर पदस्थ नेहा साहू के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करते हुए उनकी उन्हें दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग की है.
ब्लॉक समन्वयक पर भ्रष्टाचार के आरोप जनपद पंचायत करतला में ब्लॉक समन्वयक के पद पर नेहा साहू पदस्थ हैं. नेहा साहू के खिलाफ जनपद करतला के निर्वाचित जनपद सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को जनपद अध्यक्ष सहित जनपद सदस्य जिला पंचायत सीईओ से शिकायत करने पहुंचे थे.
ब्लॉक समन्वयक पर गंभीर आरोप
सदस्यों का कहना है कि नेहा साहू के खिलाफ गंभीर शिकायतें हैं. उनका आरोप है कि नेहा साहू अपूर्ण निवास को भी पूर्ण बताकर फर्जी तरीके से बैंक से राशि को आहरित कर रही है. हितग्राहियों से धोखाधड़ी की जा रही है. जनपद पंचायत करतला के सीईओ द्वारा की गई जांच में गड़बड़ियों की पुष्टि हो चुकी है. इसके बावजूद भी नेहा साहू के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पढ़ें-कोरबा: पेड़ काटने की शिकायत पर वन विभाग का सुस्त रवैया, आदिवासी विकास परिषद ने किया धरना प्रदर्शन
जनपद पंचायत करतला के सामान्य सभा में भी ब्लॉक समन्वय के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने का निर्णय लिया गया था. लेकिन इसके बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे जनपद सदस्यों में आक्रोश है.