छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: पीएससी के खिलाफ BJYM का विरोध प्रदर्शन

सीजी पीएससी पर सहायक प्राध्यापक की परीक्षा में फर्जीवाड़े का आरोप है. कोरबा में BJYM कार्यकर्ताओं ने पीएससी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. युवा मोर्चा ने पीएससी के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को बर्खास्त करने की मांग की है.

BJYM protested against PSC
BJYM का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 5, 2021, 2:28 AM IST

Updated : Feb 5, 2021, 5:51 AM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पर सहायक प्राध्यापक की परीक्षा में फर्जीवाड़े का आरोप है. भारतीय जनता युवा मोर्चा कोरबा के कार्यकर्ताओं ने टीपी नगर चौक में पीएससी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. सीएम भूपेश बघेल का पुतला जलाकर पीएससी और सरकार विरोधी नारे लगाए गए. युवा मोर्चा ने पीएससी के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है.

BJYM का विरोध प्रदर्शन

गुरुवार को विरोध प्रदर्शन के पहले 3 फरवरी को भाजयुमो के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. इस दौरान भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाए थे. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष चिंटू राजपाल का कहना है कि लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में शुरू से ही भारी अनियमितता रही है. एक अभ्यर्थी ने पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि अनुपस्थित अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए बुलाया गया है, जोकि बेहद गंभीर विषय है. यह छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य से जुड़ा होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता पर भी बड़ा प्रश्न चिन्ह है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

पढ़ें-रायपुरः पीएससी फर्जीवाड़े के खिलाफ BJYM का प्रदर्शन

उग्र आंदोलन की चेतावनी

भाजयुमो के पदाधिकारी और पार्षद नरेंद्र देवांगन का कहना है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. यदि पीएससी के अध्यक्ष को बर्खास्त नहीं किया जाता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए भाजयुमो के कार्यकर्ता सदैव खड़े रहेंगे.

Last Updated : Feb 5, 2021, 5:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details