कोरबा: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पर सहायक प्राध्यापक की परीक्षा में फर्जीवाड़े का आरोप है. भारतीय जनता युवा मोर्चा कोरबा के कार्यकर्ताओं ने टीपी नगर चौक में पीएससी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. सीएम भूपेश बघेल का पुतला जलाकर पीएससी और सरकार विरोधी नारे लगाए गए. युवा मोर्चा ने पीएससी के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है.
गुरुवार को विरोध प्रदर्शन के पहले 3 फरवरी को भाजयुमो के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. इस दौरान भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाए थे. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष चिंटू राजपाल का कहना है कि लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में शुरू से ही भारी अनियमितता रही है. एक अभ्यर्थी ने पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि अनुपस्थित अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए बुलाया गया है, जोकि बेहद गंभीर विषय है. यह छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य से जुड़ा होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता पर भी बड़ा प्रश्न चिन्ह है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.