कोरबा :नगरपालिका परिषद दीपका परिसर (Deepka Municipal Council) में शुक्रवार को हुई मारपीट के बाद दीपका पुलिस (Deepka Police) पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने अनूप यादव (Anoop Yadav BJP) के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिससे बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP workers) में गुस्सा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में दीपका थाने का घेराव कर दिया. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि अनूप यादव की रिपोर्ट पर कांग्रेस के लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगदीश सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगदीश सिंह को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर सामूहिक गिरफ्तारी की चेतावनी दी है. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ऐसा नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
दीपका नगर पालिका में टेंडर पर बवाल, दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट