कोरबा: इस बार नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी नए जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में लड़ेगी. 24 नवंबर को जिले के नए जिला अध्यक्ष की ताजपोशी होगी. जिसे जिले के समस्त पदाधियाकारियों ने सर्वसम्मति से स्वीकार करने का निर्णय लिया है.
हल ही में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. जिसमें कोरबा जिला शामिल नहीं था. अब ऐसी उम्मीद है कि 24 नवंबर को शेष जिलाध्यक्षों की घोषणा हो सकती है. जिसमें कोरबा जिले के भी नए जिलाध्यक्ष का नाम शामिल होगा. अब वर्तमान जिलाध्यक्ष को रिपीट नहीं किया जाएगा हर शाल जिले को एक नया जिलाध्यक्ष मिलेगा.
वर्तमान जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी ने बताया
जिले कि वरिष्ठ बीजेपी नेताओं और कोर कमेटी के सदस्यों के अलावा मंडल अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों ने आपसी सहमति से 4 नाम प्रदेश संगठन को भेजे हैं. इन्हीं चार में से किसी एक के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. जिसके नेतृत्व में ही आने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव लड़े जाएंगे. अब वह कौन होगा? इसका निर्णय प्रदेश स्तर पर ही संभव है. यह भी सूचना है कि 24 नवंबर को हर हाल में नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी.