कोरबा: धान खरीदी को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार पर आरोप लगा रही है. भाजपा के संभागीय प्रभारी कृष्णा राय, जिला प्रभारी गिरधर गुप्ता और सहप्रभारी विक्रांत सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार में किसान परेशान है. चुनाव के दौरान बडे़-बडे़ वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार ने किसानों को ठगने का काम किया है.
बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना पढे़ं-सरपंच के साथ 37 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
5000 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों ने 29 जनवरी को धरने के बाद कलेक्ट्रेट का घेराव करने की चेतावनी दी है. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस केंद्रीय कृषि बिल के बारे में गलत जानकारी देकर किसानों को गुमराह कर रही है जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को कृषि बिल के संबंध में कोई जानकारी है तो बताए.
कृष्णा राय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए कोर कमेटी के बाद कार्यसमिति की बैठक हो रही है. संगठन का काम सुचारू रूप से चलने इस पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने किसानों को 2 साल का बोनस नहीं दिया है.1 महीने देरी से धान खरीदी की जा रही है. बड़ी संख्या में किसान धान नहीं बेच पाए है इसलिए धान खरीदी का समय बढ़ाना चाहिए. किसानों को धान बेचने के बाद 2500 रुपये का भुगतान एक साथ किया जाए. किसान 30 से 35 रुपये में बारदाने खरीद कर धान बेच रहे हैं उसके बदले में सरकार मात्र 15 रुपये भुगतान कर रही है.जिससे उनको नुकसान हो रहा है. भाजपा ने कहा कि जब रमन सिंह की सरकार थी तो किसानों को नुकसान नहीं हुआ.