कोरबा: BJP State President Arun Sao प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के बाद पहली बार कोरबा जिले के दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि" छत्तीसगढ़ में बीजेपी के कार्यकर्ता बड़े उत्साहित हैं. कोरबा जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और उमंग है".
अरुण साव का बघेल सरकार पर हमला: अरुण साव ने बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि" राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने हर वर्ग को ठगने का काम किया है Arun Sao Korba visit . छत्तीसगढ़ अपराधगढ़, माफिया का गढ़ बन गया है. प्रदेश में विकास के सारे काम ठप पड़ गए हैं. छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक ही काम भ्रष्टाचार का काम हो रहा है. छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस से छुटकारा चाहती है."
छत्तीसगढ़ में किया बीजेपी की जीत का दावा: अरुण साव ने दावा किया कि "2023 में छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा. टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी की क्या रणनीति रहेगी. इस सवाल के जवाब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "बीजेपी में योग्य नेताओं की कमी नहीं है. टिकट बंटवारे का फैसला आलाकमान करेगा".