कोरबा: बीजेपी की प्रदेश अपील समिति ने कोरबा के दो घोषित उम्मीदवारों का टिकट काट दिया है. दोनों ही नगर पालिक निगम से बीजेपी के प्रत्याशी घोषित किए गए थे. पार्टी ने शहर के वार्ड क्रमांक 4 से मोहम्म्द न्याज नूर आरबी को प्रत्याशी बनाया था. आरबी के स्थान पर भुनेश्वर देवांगन का टिकट फाइनल किया गया है.
एक मात्र अल्पसंख्यक वर्ग के मुस्लिम उम्मीदवार का भी टिकट काट दिया गया है. आरबी बीजेपी के पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के करीबी माने जाते हैं.