छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bjp Protest in Korba on pm awas yojana: पाली तनखार विधायक मोहित केरकेटा के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल - मोर आवास मोर अधिकार

विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा ने छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. बुधवार को मोर आवास मोर अधिकार योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के मुद्दे पर भाजपाईयों ने विधायक के निवास का घेराव किया. BJP protest under mor awas mor adhikar yojana

narayan chandel targets congress government
नारायण चंदेल ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Feb 15, 2023, 10:28 PM IST

नारायण चंदेल ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

कोरबा:मोर आवास मोर अधिकार , रोक के रखे हे भूपेश सरकार', 'हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते' एवं 'मोदी सरकार की योजना लागू करनी होगी' जैसे नारे लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. इस दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से पाली तनखार विधायक निवास के सामने बेरिकेट्स लगाया था. लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेरिकेट्स को तोड़ दिया और जमकर हंगामा किया.

"सरकार ने लाखों गरीबों के सपनों को पूरा नहीं होने दिया"नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि "जनता, कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष के पश्चात अब सरकार का आंकलन करें और दिशाहीन निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने अपना अधिकार मांगने भाजपा के साथ खड़े हो. भूपेश सरकार ने प्रदेशभर के लाखों गरीबों के सपनों को पूरा नहीं होने दिया. हम सभी वंचित हितग्राहियों को भरोसा दिलाते हैं कि भाजपा सरकार आते ही हर गरीब के सिर पर छत का वादा पूरा करेंगे. प्रदेश में कांग्रेस सरकार की शह पर षडयंत्र पूर्वक, सुनियोजित तरीके से लक्ष्य करके भारतीय जनता पार्टी के नेता, कार्यकर्ताओं की हत्या किए जाने के विरोध में भाजपा 16 फरवरी को बस्तर मुख्यालय जगदलपुर में रैली निकालकर आईजी कार्यालय के सामने धरना और प्रदर्शन करेगी."


"मांग को लेकर खासा रोष"नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि "हमारे कार्यकर्ताओं के साथ सैंकड़ों वंचित हितग्रहियों का समूह भी विधायक निवास घेर कर " मोर आवास मोर अधिकार " के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहा है. जो इस बात का प्रमाण है कि जनता में अपने आवास की मांग को लेकर खासा गुस्सा है. अब जनता रुकने वाली नहीं है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अब केंद्र की मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की महती योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जनता को देना होगा. अन्यथा अब समय आ गया है कि जनता कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष के पश्चात अब सरकार का आंकलन करे."

यह भी पढ़ें: ED Raid in Korba: ईडी की कोरबा में दबिश, माइनिंग विभाग में खंगाल रही दस्तावेज, कोरबा से जुड़े कोल स्कैम के तार !

सरकार हितग्राहियों को रख रही वंचित:भारतीय जनता पार्टी के कोरबा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने कहा कि "केंद्र सरकार राज्यांश के सहयोग से गरीबों के आवास निर्माण की महत्वाकांक्षा को पूर्ण करने की शानदार योजना लाती है. परन्तु वह भी राजनीति दुराग्रह की बलि चढ़ जाती है. ऐसे में प्रदेश के हजारों लाखों वंचितों के हित मे आवाज उठाना हमारा नैतिक कर्तव्य है. भाजपा अब सड़क से लेकर विधानसभा तक वंचित हितग्रहियों की आवाज बनेगी. हम गरीबों को पक्के मकान बनाने हेतु केंद्र सरकार की योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. भूपेश सरकार यदि गरीबों के साथ न्याय नहीं करती तो सत्ता परिवर्तन के साथ इस योजना का लाभ जनता को दिलवाएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details