कोरबा: लॉकडाउन के दौरान शराब बिक्री के निर्णय का भारतीय जनता पार्टी जमकर विरोध कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर से ही हाथ में तख्ती लेकर दो घंटे तक धरना दिया.
सीएसईबी चौक के पास स्थित भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी के निवास पर भी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. जिसमें जिलाध्यक्ष सहित स्थानीय कार्यकर्ता सम्मिलित हुए. इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी तो दूर अब शराब की घर पहुंच सेवा भी शुरू कर दी है.
'कांग्रेस सरकार ने जनता से झूठ बोला है'
बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि सरकार के पास अवसर था और वह पूर्ण शराबबंदी कर सकते थे. बीजेपी नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य देने के साथ ही उनके धान की खरीदी अब भी अधूरी है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिन वादों को लेकर चुनाव में गई थी, वह भी अब तक अधूरे हैं. अशोक चावलानी ने कहा कि राज्य के मजदूर भी अपने घर पहुंचने के लिए पैदल सफर कर रहे हैं. इन्हें भी सरकार उनके घर पहुंचाने का इंतजाम नहीं कर पा रही है. इन सबके लिए प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत कार्यकर्ताओं ने अपने घरों से आंदोलन किया है. सभी कार्यकर्ताओं ने दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक अपने-अपने घरों के समक्ष धरना दिया.