छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'बीजेपी के संकटमोचन थे जेटली, उनकी इन योजनाओं ने खींचा दुनिया का ध्यान' - वरिष्ठ नेताओं ने किया अनुभव साझा

पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण जेटली के निधन पर भाजपा पदाधिकारियों ने शोक जताते हुए अपने अनुभव को साझा किया.

अरुण जेटली के निधन पर भाजपा पदाधिकारियों ने शोक जताते हुए

By

Published : Aug 26, 2019, 12:16 PM IST

कोरबा :जिला भाजपा ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पार्टी ने जेटली के निधन को न केवल भाजपा के लिए बल्कि देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.

अरुण जेटली के निधन पर भाजपा पदाधिकारियों ने शोक जताते हुए अपने अनुभव को साझा किया.

कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं ने अपने अनुभव साझा किए और कहा कि अरुण जेटली का निधन एक अपूरणीय क्षति क्यों है, इसकी जानकारी युवाओं को दी जाएगी. साथ ही सभी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को भी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

पढे़ं : कहां गयी वो विरासत, जहां से गांधी ने बदला था हवाओं का रुख?

अरुण जेटली भारतीय जनता पार्टी के थे आधार स्तंभ

पूर्व सांसद बंशीलाल महतो ने बताया कि, 'अरुण जेटली भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभ थे. जिस तरह एक घर को तैयार करने के लिए चार स्तंभ की जरूरत होती है, वह उनमें से एक थे.
उन्होंने कहा कि वे 5 साल जेटली के साथ सांसद के रूप में काम किया और उनके ज्ञानशक्ति और वाककटुता के प्रशंसक हो गए. उनके जैसा संविधान के एक-एक पन्ने और लाइन जुबानी याद रखने वाला व्यक्ति शायद ही देश की राजनीति में होगा'.

पढे़ं : कहां गयी वो विरासत, जहां से गांधी ने बदला था हवाओं का रुख?

अरुण जेटली थे भाजपा के संकटमोचन

पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा ने बताया कि, 'भाजपा ने एक महान रणनीतिकार खो दिया है. जेटली को भाजपा का संकटमोचन बताते हुए कहा कि, 'जेटली किसी भी समस्या में पार्टी को संकट से निकाल लेते थे. उन्हें वित्त मंत्री के रूप में विश्वभर में विशेष पहचान मिली. उनकी जन-धन, GST और अन्य वित्तीय योजनाओं ने पूरे विश्व का ध्यान केंद्रित किया'. भले ही स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन उनका दिया हुआ नारा 'मोदी है तो मुमकिन है' बहुत प्रचलित हुआ, जिसका परिणाम भी हमें लोकसभा चुनाव में देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details