कोरबा:जिले में CAA, NRC और NPR रैली में भाग लेने पूर्व कलेक्टर और वर्तमान बीजेपी नेता ओपी चौधरी कोरबा पहुंचे. रैली के बाद रविवार की शाम चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करते हुए भूपेश सरकार को धान खरीदी के मुद्दे पर जमकर घेरा. उनका कहना है कि सरकार ने सभी कलेक्टर्स पर किसानों से कम मात्रा में धान खरीदने का दबाव बनाया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार किसानों से एक करोड़ मीट्रिक टन धान खरीदा जाना चाहिए था जबकि यह आंकड़ा 80 से 85 लाख मीट्रिक टन पर आकर अटक गया है ये सरकार की विफलता है.
उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह की बुजदिली भरा काम नहीं करना चाहिए. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'ये काम विनाश काल विपरीत बुद्धि को दर्शाता है. आगे उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार ने हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई थी. लेकिन धान खरीदी पूरी तरह से असफल रही. आज किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं.