कोरबा:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शहर आगमन के पहले कार्यक्रम स्थल के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने जमकर तांडव मचाया. असामाजिक तत्वों ने 3 युवकों पर चाकू से हमला कर तीनों युवकों को लहूलुहान कर दिया. घटना बीती रात करीब 9 बजे घंटाघर की है. जिसमें चार-पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल उन्हें अस्पताल दाखिल कराया गया है.
इस मामले में भाजपा नेता बद्री अग्रवाल का भाई सोमू अग्रवाल और उसके साथी पंकज शर्मा, राहुल शुक्ला, राहुल पटेल और अन्य साथियों के शामिल होने की बात कही जा रही है. भाजपा नेता बद्री अग्रवाल का भाई सोमू पहले भी एक स्वास्थ्य कर्मी के बेटे पर चाकू से जानलेवा हमला किया था.
पढ़ें:सरगुजा: भीख मांगने को लेकर दो महिलाओं के बीच हुई मारपीट