कोरबा :केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गए बजट को लेकर भाजपा नेता जिला स्तर पर जन (BJP leaders spreading public awareness in districts of Chhattisgarh) जागरूकता फैला रहे हैं. इसके लिए शनिवार को छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी कोरबा जिले के दौरे पर थे. टीपी नगर स्थित प्रेस क्लब तिलक भवन में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आपदा के दौर में भी मोदी सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है. यह बजट देश को उबारने का काम करेगा. भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि कोरबा जिले के लिए कटघोरा डोंगरगढ़ रेलवे लाइन को स्वीकृति दी गई है.
छत्तीसगढ़ को मिलेंगे 8 हजार करोड रुपए अतिरिक्त
सवन्नी ने कहा कि कोरोना काल के बीच भीषण आपदा में भी 9.2 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि के साथ भारत विश्व में नंबर वन बन चुका है. केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट राज्य सरकारों को फायदा पहुंचाएगा. केंद्रीय निधि में से राज्यों का हिस्सा 32 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है. इसके बाद इस वर्ष छत्तीसगढ़ को इस निधि से 8 हजार करोड रुपए अतिरिक्त राशि मिलेगी. यह एक बड़ा फैसला है.