कोरबा: बीजेपी जिला अध्यक्ष बनने के बाद डॉ राजीव सिंह ने जिले की नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया है. जिसमें 21 लोगों को कार्यकारिणी तो 58 को कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है. खास बात ये है कि बीजेपी कोरबा की नई टीम में 80 प्रतिशत युवा पदाधिकारी हैं. कई पदाधिकारी युवा मोर्चा से प्रमोट होकर, अब जिला कार्यकारिणी में स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं.
बीजेपी जिला अध्यक्ष ने जारी की कार्यकारिणी 50 से ज्यादा वाले टीम से बाहर
कोरबा बीजेपी की नई जिला कार्यकारिणी में पदाधिकारियों की अधिकतम उम्र 50 वर्ष है. सबसे कम 30 साल के युवाओं को भी जगह मिली है. 6 उपाध्यक्षो में से संजय भावनानी पहले जिला महामंत्री और प्रफुल्ल तिवारी जिला मंत्री रह चुके हैं. किरण मरकाम, उमा भारती सराफ, आकाश सक्सेना, डॉ आलोक सिंह को पहली बार उपाध्यक्ष बनाया गया हैं.
पढ़ें:'CM भूपेश को लव जिहाद की परिभाषा नहीं मालूम', 'गुपकार और कांग्रेस में है समझौता': रमन सिंह
महामंत्री बनाए गए संतोष देवांगन पहले युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं. जबकि दूसरे महामंत्री टिकेश्वर राठिया जिला लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष हैं. बीजेपी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह की नियुक्ति 3 महीने पहले हुई थी. इसके बाद से ही नई कार्यकारिणी के गठन की सुगबुगाहट थी. डॉ राजीव ने मंडलों का दौरा किया और उसके बाद जम्बो सूची जारी कर दी गई. जिसमें जिला स्तर के सभी नेताओं को संतुष्ट करने का भरपूर प्रयास किया गया है.
जिला अध्यक्ष की दौड़ में रहे नेता भी बने पदाधिकारी
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के करीबी माने जाने वाले जिले में बीजेपी के कद्दावर नेता गोपाल मोदी जिला अध्यक्ष की दौड़ में थे. अब डॉ राजीव ने उन्हें अपनी कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष बनाया है. सह कोषाध्यक्ष सुबोध पांडे बनाए गए हैं. जिला मंत्री संजय शर्मा, अजय जयसवाल, नरेश टंडन राजेंद्र राजपूत, रेणुका राठिया, संदीप सहगल को बनाया गया है. जिला कार्यसमिति के सदस्य पद पर 58 नेताओं को जगह दी गई है.
जबकि स्थायी आमंत्रित सदस्य में विधायक ननकीराम कंवर, प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, बनवारी लाल अग्रवाल ज्योति नंद दुबे, जोगेश लांबा, अशोक चावलानी, विकास सहित हितानंद अग्रवाल जैसे जिले में बीजेपी के बड़े नामों को शामिल किया गया है.