छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुजुगों को बाटें चश्मे - Prime Minister Narendra Modi birthday on 17 September

देशभर में पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. कोरबा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई अभियान और पौधरोपण से इस सप्ताह की शुरुआत की. साथ ही दादर के कंकाली मंदिर के समीप बुजुर्गों को चश्मे का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व महापौर जोगेश लांबा मौजूद रहे.

bjp-distributed-spectales-to-elderly-people-on-occasion-of-pm-modi-birthday
पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुजुगों को बाटें चश्मे

By

Published : Sep 20, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 5:29 PM IST

कोरबा:17 सितंबर कोप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बीजेपी सेवा सप्ताह के तौर पर मना रही है. इसी कड़ी में कोरबा के बीजेपी कोसाबाड़ी मंडल ने सेवा सप्ताह के रूप में पीएम मोदी का जन्मदिन मनाते हुए कई तरह के सेवा कार्यों का आयोजन किया गया. दादर के कंकाली मंदिर के पास बुजुर्गों को चश्मे का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व महापौर जोगेश लांबा मौजूद रहे.

पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुजुगों को बाटें चश्मे

पढ़ें- बेमेतरा: PM मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह मना रही बीजेपी, किया जाएगा रक्तदान


बीजेपी के कोसाबाड़ी मंडल ने तकरीबन 14 लोगों को चश्मे का वितरण किया गया, इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग शामिल थे. जिन्हें दूर या पास की चीजें देखने में असमर्थता होती थी. इस कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि जोगेश लांबा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को था, जिसके वजह से 14 सितंबर से 20 सितंबर तक 1 सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इस सेवा सप्ताह में जगह-जगह विभिन्न प्रकार की सेवाएं लोगों को दी जा रही है.

बुजुगों को बाटें चश्मे

पौधरोपण और सफाई कार्य से सेवा सप्ताह की शुरूआत

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह की शुरूआत की. साथ ही पौधों को संरक्षित रखने का संकल्प किया गया है. इसके साथ ही अंचल में सफाई अभियान की शुरुआत की गई है. भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. इस दौरान सप्ताह भर सेवा भाव से जनसेवा के कार्य किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अलग-अलग मंडलों में कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान और पौधरोपण का कार्य किया है. इसके अलावा आगे रक्तदान भी किया जाएगा. जिसके लिए स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यकर्ताओं की सूची भी सौंप दी गई है.

Last Updated : Sep 20, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details