छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में पेट्रोल-डीजल के VAT rate कम करने को लेकर भाजपा का चक्काजाम, डायवर्ट मार्ग भी रहा बंद - भाजपा का छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर प्रदर्शन

आज पेट्रोल और डीजल के दाम से वेट रेट (VAT rate on petrol and diesel) को घटाने की मांग को लेकर भाजपा (BJP) ने कोरबा (Korba) जिले के ध्यानचंद चौक में चक्काजाम (traffic jam in Dhyanchand Chowk) किया.लगभग 3 घंटे चले इस चक्काजाम (traffic jam) के दौरान आम जनता परेशान दिखी.

VAT rate on petrol and diesel
पेट्रोल और डीजल के दाम से वेट रेट

By

Published : Nov 20, 2021, 4:12 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) जिला में भी राज्य के अन्य जिलों के तरह भाजपा (BJP) ने कांग्रेस सरकार (Congress government) के विरोध में चक्काजाम(traffic jam ) किया. दरअसल, प्रदेश में पेट्रोल-डीजल में वेट रेट (VAT rate on petrol and diesel) एक बड़ा सियासी (Politics) मुद्दा बना हुआ है. जिसे लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है. इस कड़ी में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में से वेट को घटाने की मांग को लेकर भाजपा ने जिले के ध्यानचंद चौक में चक्काजाम (traffic jam in Dhyanchand Chowk)किया.

कोरबा जिले के ध्यानचंद चौक में चक्काजाम

आम जनता दिखे परेशान

लगभग 3 घंटे चले इस चक्काजाम के दौरान आम जनता परेशान दिखी. वहीं, पुलिस ने ध्यानचंद चौक के 1 किलोमीटर पहले ही दरी डैम के पहले बैरिकेड लगाकर लोगों को आगे जाने से रोक दिया. ऐसे में रूमगड़ा तक जाने वाले लोग भी परेशान हुए है. जबकि जिस मार्ग को डायवर्ट कर मुख्यालय तक पहुंचने के लिए पुलिस ने लोगों को समझाया वह भी बंद था लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी ही नहीं थी.

कांग्रेस सरकार कर रही वादाखिलाफी

चक्का जाम के दौरान धरने पर बैठे प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक लखन लाल देवांगन ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों से वादाखिलाफी कर रही है. फिर चाहे वह घोषणापत्र के वादे हों या फिर अन्य व्यवस्था... सरकार हर तरह के गलत कार्यों को बढ़ावा दे रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम में मोदी सरकार ने लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल में 5 तो डीजल में 10 रुपये का टैक्स घटा दिया है. जबकि छत्तीसगढ़ सरकार प्रत्येक लीटर पेट्रोल के एवज में लगभग 41 रुपये का वेट लोगों से वसूल रही है. इसे हर हाल में कम किया जाना चाहिए, लेकिन सरकार लोगों के हित में काम नहीं कर रही है.

बालोद में पेट्रोल डीजल में वेट रेट घटाए जाने को लेकर घंटों रहा चक्काजाम, यात्री दिखे परेशान

वेट रेट घटाए सरकार

वहीं, चक्का जाम में पहुंचे पूर्व गृहमंत्री व वर्तमान विधायक ननकीराम कंवर भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि सरकार को पेट्रोल और डीजल के दाम में वैट घटाकर लोगों को राहत देनी चाहिए. आज पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में भाजपा ने चक्का जाम किया है. धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अगर उचित कदम नहीं उठाया तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.

बदइंतजामी से लोग हुए परेशान

कोरबा मुख्यालय तक पहुंचने के लिए मेजर ध्यानचंदचौक और फिर सीएसएबी फोरलेन प्रमुख मार्ग है. यहां भाजपा ने चक्का जाम कर दिया था. धरना स्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर पहले, दर्री डैम के ठीक पहले पुलिस ने बैरिकेड लगाकर लोगों को गेरवा घाट की ओर से कोरबा जाने को कहा. दर्री डेम से रूमगड़ा तक जाने वाले लोगों को भी पैदल जाने को कहा जा रहा था. इससे लोग काफी परेशान हुए, जबकि कोरबा जाने वाले लोगों को जिस गेरवा घाट मार्ग से मुख्यालय जाने को कहा गया था. वह भी वर्तमान में मरम्मत के नाम पर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. गेरवा घाट पुल के बाद बाईपास रोड के अंतिम छोर में ठेकेदार ने पत्थर लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है. लेकिन स्थानीय पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुकिस को इसकी जानकारी नहीं थी. ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार ने कहा कि गेरवा घाट मार्ग चालू है, अगर ऐसी स्थिति है तो पता करता हूं. वहीं, इस बीच आम जनता यातायात बाधित होने से खास परेशान दिखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details