कोरबा:नगर पालिक निगम कोरबा के विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के पार्षद एएसपी उदय किरण के समर्थन में उतर आए हैं. विपक्ष का साफतौर पर कहना है कि अपराधियों पर कार्रवाई करने वाले एएसपी का सम्मान होना चाहिए ट्रांसफर नहीं.
एएसपी के बचाव में आया विपक्ष 2 दिन पहले ठेका कंपनी से लाखों रुपए के रंगदारी की मांग करने के आरोप में तौकीर अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था. जिसके बाद नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर एएसपी के तत्काल स्थानांतरण की मांग की थी.
महापौर के कदम की निंदा
महापौर के इस कदम की विपक्षी पार्षदों ने निंदा की है. पार्षदों ने इसके मामले को लेकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा. नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के साथ विपक्षी पार्षदों की टीम जिलाधीश के पास पहुंची और उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण को सम्मानित करने और स्थानांतरण ना करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन दिया. हितानंद ने कहा कि कोरबा जिले में रंगदारी वसूली करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद महापौर राजकिशोर प्रसाद ने एडिशनल एसपी उदय किरण के स्थानांतरण और उन्हें पदमुक्त करने की बात कही. साथ ही हितानंद से इसकी कड़ी आलोचना की है.
पढ़ें:EXCLUSIVE : आक्रामक 'गणेश' को काबू में करने बुलाए गए 'तीरथराम' और 'दुर्योधन'
एएसपी की कार्रवाई से अपराध घटे: विपक्षी पार्षद
विपक्षी पार्षदों का कहना है कि महापौर को शहर के विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. हमारा उनसे सवाल है कि वह विकास कार्यों को छोड़कर ट्रांसफर पोस्टिंग के कार्य में कब से दिलचस्पी लेने लगे. एएसपी की निष्पक्ष कार्रवाई से कोरबा में अपराध कम हुआ है. ऐसे में कांग्रेस की छवि कैसे खराब हो सकती है. इस बीच विपक्ष के सभी पार्षदों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण से मिलकर उनका बुके और ताली बजाकर सम्मान भी किया. ज्ञापन देने मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पार्षद ऋतु चौरसिया, विकास अग्रवाल, सुफल दास, शैलेन्द्र सिंह और प्रतिभा निखिल शर्मा मौजूद रहे.