कोरबा:लंबे समय से वार्ड में विकास कार्य नहीं होने को लेकर भाजपा पार्षदों में नाराजगी है, जिसे लेकर गुरुवार को कोरबा नगर पालिका निगम के भाजपा पार्षदों ने निगम आयुक्त एस जयवर्धन के साथ बैठक की. साथ ही निगम आयुक्त से विकास कार्यों में तेजी लाने की मांग की है. आयुक्त ने भाजपा पार्षदों से सबसे जरूरी काम की लिस्ट देने की बात कही है, ताकि इन कार्यों को पूरा कराया जा सके. पार्षदों का आरोप है कि नगर निगम उनके साथ भेदभाव कर रही है. भाजपा पार्षदों का कहना है कि कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में काम हो रहे हैं, जबकि उनके वार्डों में काम नहीं हो रहे हैं.
गुरुवार को कोरबा नगर पालिका निगम के सभागृह में भाजपा पार्षदों और निगम आयुक्त के बीच विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई, जिसमें नगर पालिका निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल सहित भाजपा पार्षद पति विकास अग्रवाल, पार्षद पप्पी सिंह, चंद्रलोक सिंह के साथ ही अन्य पार्षद मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक बैठक में पार्षद निधि को लेकर लंबी बातचीत हुई है.
पार्षद निधि से काम कराने की मांग