एक ओर जहां चरणदास महंत अपनी धर्मपत्नी ज्योत्सना महंत को कोरबा लोकसभा सीट से टिकट मिलने पर खुश हैं, तो दूसरी ओर भाजपा ने भी महंत पर पैनी नजर बनाए हुई हैं.
महंत पर भाजपा की पैनी नजर, संवैधानिक पद के दुरुपयोग करने का लगाया आरोप - loksabha election 2019
भाजपा ने महंत पर चुनावी सभा के आयोजन का आरोप लगाया है और साथ ही यह भी कहा है कि वे इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे.
शुक्रवार को ज्योत्सना महंत के नामांकन दाखिल कार्यक्रम और उनके पहले चुनावी सभा में डॉ. चरणदास महंत मौजूद थे. महंत की मौजूदगी पर भाजपा सवाल खड़े कर रही है. भाजपा का कहना है कि महंत विधानसभा अध्यक्ष हैं और यह उन्हें बिल्कुल भी शोभा नहीं देता कि वह नामांकन कार्यक्रम में शामिल हो. साथ ही चुनावी आम सभा के मंच को साझा कर और भाषण दें. वे एक संवैधानिक पद पर पदस्थ हैं. इसकी शिकायत हम चुनाव आयोग से करेंगे.
बता दें कि भाजपा ने 26 मार्च को इससे पहले भी आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. उनका आरोप था कि ज्योत्सना महंत ने विधानसभा अध्यक्ष यानी अपने पति के घर से प्रेस को संबोधित किया था, जो कि संवैधानिक पद का दुरुपयोग करने जैसा है. पार्टी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी.