छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महंत पर भाजपा की पैनी नजर, संवैधानिक पद के दुरुपयोग करने का लगाया आरोप - loksabha election 2019

भाजपा ने महंत पर चुनावी सभा के आयोजन का आरोप लगाया है और साथ ही यह भी कहा है कि वे इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे.

भाजपा ने महंत पर संवैधानिक पद के दुरुपयोग करने का लगाया आरोप

By

Published : Mar 30, 2019, 11:06 PM IST

भाजपा ने महंत पर संवैधानिक पद के दुरुपयोग करने का लगाया आरोप
कोरबा : भाजपा ने एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. भाजपा ने महंत पर चुनावी सभा के आयोजन का आरोप लगाया है और साथ ही यह भी कहा है कि वे इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे.

एक ओर जहां चरणदास महंत अपनी धर्मपत्नी ज्योत्सना महंत को कोरबा लोकसभा सीट से टिकट मिलने पर खुश हैं, तो दूसरी ओर भाजपा ने भी महंत पर पैनी नजर बनाए हुई हैं.

शुक्रवार को ज्योत्सना महंत के नामांकन दाखिल कार्यक्रम और उनके पहले चुनावी सभा में डॉ. चरणदास महंत मौजूद थे. महंत की मौजूदगी पर भाजपा सवाल खड़े कर रही है. भाजपा का कहना है कि महंत विधानसभा अध्यक्ष हैं और यह उन्हें बिल्कुल भी शोभा नहीं देता कि वह नामांकन कार्यक्रम में शामिल हो. साथ ही चुनावी आम सभा के मंच को साझा कर और भाषण दें. वे एक संवैधानिक पद पर पदस्थ हैं. इसकी शिकायत हम चुनाव आयोग से करेंगे.

बता दें कि भाजपा ने 26 मार्च को इससे पहले भी आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. उनका आरोप था कि ज्योत्सना महंत ने विधानसभा अध्यक्ष यानी अपने पति के घर से प्रेस को संबोधित किया था, जो कि संवैधानिक पद का दुरुपयोग करने जैसा है. पार्टी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details