छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Lok Sabha Election: 10 साल में 8 गुना बढ़ी ज्योतिनंद दुबे की संपत्ति - नामांकन भरा

कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने खुद को मजदूर बताया.

ज्योतिनंद दुबे

By

Published : Apr 3, 2019, 10:01 PM IST

ज्योतिनंद दुबे
कोरबा: नामांकन दाखिल करने के दौरान ज्योतिनंद दुबे ने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया, उसके हिसाब से उनकी प्रॉपर्टी में पिछले 10 साल में आठ गुना इजाफा हुआ है.

2008 में 20 लाख की थी संपत्ति
साल 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ज्योतिनंद को कटघोरा विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था. उस वक्त उनकी संपत्ति 20 लाख 52 हजार रुपये थी. लोकसभा चुनाव के लिए भरे गए नामांकन में ज्योतिनंद ने अपनी संपत्ति 1 करोड़ 70 लाख रुपये घोषित की है.


11वीं तक पढ़े हैं ज्योतिनंद दुबे
दुबे ने 11वीं तक शिक्षा हासिल की है. उनके पास चल अचल संपत्ति के तौर पर 71 लाख 72 हजार 761 रुपए हैं. दुबे की पत्नी के पास 33 लाख 13 हजार 373 रुपए की चल और अचल संपत्ति है.


कहां पर है कितना निवेश
ज्योतिनंद दुबे के पास नकदी के तौर पर 1 लाख 25 हजार रुपए मौजूद हैं. चुनाव लड़ने के लिए पार्टी फंड से उन्हें 50 लाख रुपये दिए गए हैं.

ज्योतिनंद दुबे ने नामांकन दाखिल करते वक्त संपत्ति का जो ब्योरा दिया है, वो इस प्रकार है.

  • भारतीय स्टेट बैंक के खाते में जमा रकम 17 लाख 23 हज़ार 481 रुपए
  • यूको बैंक के खाते में जमा रकम 9952 रुपए
  • छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में जमा रकम 4 हजार 804 रुपए और अन्य एसबीआई ब्रांच में जमा रकम 50 लाख 1 हजार रुपए.
  • एलआईसी पॉलिसी 54514 रुपए, मार्केट प्लस पॉलिसी 13309 रुपए, एलआईसी की दूसरी पॉलिसी 35700 रुपए की है.
  • दुबे के पास 70 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये बताई गई है. उनकी पत्नी संगीता दुबे के पास एसबीआई की दीपका ब्रांच में 2812 रुपए, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में 8191 रुपए, एसडीआर 7 लाख 43 हज़ार 288 रुपए हैं.
  • 4 लाख 99 हजार 309 रुपए की इंश्योरेंस पॉलिसी, कार, जिसकी कीमत 6 लाख 41 हजार 432 रुपए और दो सौ ग्राम सोना कीमत 6 लाख रुपए दर्शाई गई है. इसके साथ ही उनके पास 750 ग्राम चांदी और 30 हज़ार रुपए की नकदी भी है.

पिता के घर में रहते हैं दुबे
बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के पास गांव धतूरा में दो जगहों पर खेती की जमीन है. वे खुद दीपका इलाके में मौजूद मकान में अपने पिता के साथ रहते है, जो की उनके पिता के नाम पर है.
ज्योतिनंद से कई गुना ज्यादा है ज्योत्सना की संपत्ति
हालांकि ज्योतिनन्द दुबे और पत्नी की आय और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्स्ना महंत और उनके पति की आय में कई गुना का अंतर है. महंत दंपति की सम्पत्ति कुल लगभग 15 करोड़ है, जबकी ज्योतिनंद दुबे ने अपनी संपत्ति एक करोड़ सत्तर लाख रुपये घोषित की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details