छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री जयसिंह अग्रवाल कर रहे बदलापुर की राजनीति : बीजेपी - जयसिंह अग्रवाल

बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी ने ढाबे को तोड़ने की कार्रवाई को लेकर जवाब मांगा है और जवाब नहीं मिलने पर आंदोलन की बात कही है.

मंत्री जयसिंह अग्रवाल कर रहे बदलापुर की राजनीति : बीजेपी

By

Published : Jun 11, 2019, 10:18 AM IST

कोरबा : बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर बदलापुर की राजनीति करने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि, 'कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में फंसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है'. बीजेपी नेताओं ने कहा कि, 'राजस्व मंत्री द्वारा की जा रही इस बदलापुर की राजनीति का उन्हें भुगतान करना पड़ेगा'.

मंत्री जयसिंह अग्रवाल कर रहे बदलापुर की राजनीति : बीजेपी

बीजेपी के जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी ने प्रदेश के राजस्व मंत्री और कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल पर आरोप लगाया कि, 'उनके इशारे पर बीजेपी नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है'. उन्होंने कार्यकर्ताओं को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान करने का भी आरोप लगाया है'.

'ढाबे को गिराया, जवाब तक नहीं दिया'
जिला अध्यक्ष ने बताया कि, '7 जून को शहर के गौमाता चौक के पास 2 साल से संचालित कोरबा मंडल उपाध्यक्ष विनय जायसवाल के ढाबे को बिना नोटिस के ढहा दिया गया. मामले में कार्रवाई करने पहुंचे नगर निगम प्रशासन, तहसीलदार और पुलिस के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया'. अशोक चावलानी ने बताया कि, 'ढाबा संचालक ने 3 घंटे का समय मांगा, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया'.

'बीजेपी कार्यकर्ताओं पर की जा रही कार्रवाई'
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बताया कि, 'पिछले कुछ महीने में छोटे-मोटे आपसी विवाद के मामलों में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है'. उन्होंने बताया कि, 'जिला कोषाध्यक्ष विकास के ऊपर जबरन आबकारी अधिनियम का मामला दर्ज किया गया. नगर निगम, SECL व बालकों में काम कर रहे भाजपा से जुड़े ठेकेदारों का भुगतान रोक दिया गया है और उन्हें काम नहीं दिया जा रहा है'.

जवाब नहीं मिलने पर करेंगे कार्रवाई
बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी ने ढाबे को तोड़ने की कार्रवाई को लेकर जवाब मांगा है और जवाब नहीं मिलने पर आंदोलन की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details