कोरबा:निकाय चुनाव के पहले बीजेपी के संगठन चुनाव में पेंच फंस गया है. जिले के कुल 19 मंडल में से सिर्फ 10 मंडल अध्यक्षों के नाम पर सहमति बन पाई है. बचे मंडलों में आपसी गुटबाजी और एक से ज्यादा दावेदार होने के कारण नामों पर सहमति नहीं बन सकी है. जबकि 5 नवंबर तक सभी मंडल अध्यक्षों के नियुक्ति होनी थी.
कोरबाः निकाय चुनाव से पहले बीजेपी में अंतर्कलह, मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर घमासान - निकाय चुनाव
मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर गुरुवार को टीपी नगर स्थित भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे.
14 नवंबर की देर शाम बीजेपी ने मंडल अध्यक्षों की सूची जारी की. बीजेपी ने कोरबा जिले को 19 मंडलों में विभाजित किया है. इनमें से आठ मंडल अध्यक्ष सर्वसम्मति से पहले ही तय हो गए थे. लेकिन बाकी बचे 11 मंडलों में अध्यक्ष पद के दावेदारों की संख्या ज्यादा होने के कारण मामला फंस गया था.
10 मंडलों में नाम तय
गुरुवार को भाजपा के टीपी नगर स्थित कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई. चुनाव अधिकारी राजकुमार शर्मा और सहायक चुनाव अधिकारी राजा पांडे की उपस्थिति में बैठक हुई. इसमें कुल 10 मंडलों में अध्यक्षों के नाम तय किये गए. बाकी बचे नौ मंडलों के लिए कोर कमेटी भी सर्वसम्मति से फैसला नहीं ले पाई है.