छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर जोन बना चैंपियन:रंगारंग समारोह के साथ 21वीं राज्यस्तरीय स्कूल गेम्स का हुआ समापन

21वीं राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं (21st state level sports competitions) का बुधवार को जिले के फुटबॉल ग्राउंड (Football ground) में रंगारंग समारोह के साथ समापन हुआ. ये प्रतियोगिता (competitions) बीते 4 दिनों से जारी था.वहीं, सर्वाधिक मैच और गोल्ड मेडल जीतने वाले बिलासपुर जोन (Bilaspur Zone) को ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी (Overall Championship Trophy) मिली.

21st State Level School Games concludes with a colorful ceremony
रंगारंग समारोह के साथ 21 वी राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स का समापन

By

Published : Nov 10, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 7:29 PM IST

कोरबा:छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 21वीं राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं (21st state level sports competitions) का बुधवार को जिले के फुटबॉल ग्राउंड (Football ground) में रंगारंग समारोह के साथ समापन हुआ. बता दें कि ये प्रतियोगिता बीते 4 दिनों से चलता रहा. प्रतियोगिता (Competitions) में 5 जोन के 920 प्रतिभागी अलग-अलग वर्ग में शामिल होने पहुंचे थे.इस दौरान टेनिस, टेनिस बॉल क्रिकेट, थ्रो बॉल और किक बॉक्सिंग के खेल में खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया. वहीं, सर्वाधिक मैच और गोल्ड मेडल जीतने वाले बिलासपुर जोन (Bilaspur Zone) को ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी (Overall Championship Trophy) मिली.

बिलासपुर जोन बना चैंपियन

21वें स्टेट गेम्स में कोरबा के खिलाड़ियों का दबदबा, बिलासपुर संभाग ओवरऑल चैंपियन

बताया जा रहा है कि समारोह के समापन अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Revenue Minister Jaisingh Agarwal) को मुख्य अतिथि व अध्यक्षता सांसद ज्योतसना महंत को करनी थी. लेकिन दोनों ही किसी विशेष कारण से समारोह में शामिल नहीं हो पाये. समापन समारोह में महापौर राजकिशोर प्रसाद (Mayor Rajkishore Prasad), सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ विधायक मोहित केरकेट्टा (MLA Mohit Kerketta) मौजूद रहे. साथ ही कलेक्टर और डीईओ भी समारोह में मौजूद थे.

कलेक्टर ने बच्चों से पूछा एंजॉय किया

वहीं, समापन के अवसर पर कलेक्टर रानू साहू ने बच्चों को संबोधित किया. 5 जून से आए 920 प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने मंच से पूछा कि खेल प्रतियोगिताओं में एंजॉय किया कि नहीं. जिसके जवाब में बच्चों ने कहा कि खूब एंजॉय किया. साथ ही कलेक्टर ने उनसे कहा कि स्कूल और कॉलेज का समय बेहद खास होता है. इनके जाने के बाद यह समय कभी लौटकर नहीं आता. आगे कलेक्टर ने जीतने वाले के साथ हारने वालों को भी बधाई दी. अंत में सभी को पुरस्कार वितरण किया गया.

रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां

समापन अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कर रखी थी. पुरस्कार वितरण के पहले सीएसएबी फुटबॉल ग्राउंड में छत्तीसगढ़ी गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. जो कि बेहद मनमोहक थी सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी का खूब मनोरंजन किया.

इस प्रतियोगिता से होगा फायदा

बता दें कि कार्यक्रम में पहुंचे महापौर राजकिशोर प्रसाद ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का खिलाड़ियों को फायदा होगा. जिले के लिए गर्व की बात है कि 21वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी कोरबा को मिली. आगे भी हमें मेजबानी मिलेगी, तो और बेहतर इंतजाम करेंगे.

Last Updated : Nov 10, 2021, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details