कोरबा: दो दिन पहले ही सीनियर आईपीएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया गया है. राज्य शासन ने रतनलाल डांगी को बिलासपुर का नया आईजी नियुक्त किया है. नई जिम्मेदारी मिलते ही डांगी पूरे तेवर में दिख रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों से जिलों में चलने वाले जुआ, सट्टा, अवैध गांजा और नशे की जानकारी पर्सनल नंबर पर देने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रहेगी. डांगी ने अपना मोबाइल नंबर भी शेयर किया है.
कोयले के अकूत भंडार वाला जिला कोरबा हो या मुंगेली, जांजगीर चांपा, रायगढ़ और गौरेला पेंड्रा मरवाही सभी स्थानों पर जुए के अवैध फड़ बड़े पैमाने पर संचालित होते हैं. जानकारी ये भी मिलती है कि पुलिस के संरक्षण में इस तरह के फड़ संचालित हो रहे हैं. इसी तरह गांजा और नशे के अन्य सामग्रियों का भी लगातार विस्तार होने की खबरें सामने आती रही हैं. हालांकि इनका कोई ठोस प्रमाण नहीं है, लेकिन बिलासपुर संभाग के नए आईजी नियुक्त होते ही डांगी द्वारा किये गए पोस्ट से इस बात की पुष्टि होती दिख रही है.
IG रतनलाल डांगी बने यूथ आइकन: शरीर फिट रखने हर रोज 2 घंटे करते हैं एक्सरसाइज