कोरबा: कटघोरा के कारखाना इलाके में तेज रफ्तार से आ रही बस ने एक बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक महाराष्ट्र का रहने वाला था और SECL में अप्रेंटिसशिप में काम करता था.
कोरबा: तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत - युवक SECL में अप्रेंटिसशिप में कार्यरत था
कटघोरा के कारखाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है.
बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
रविवार शाम के वक्त युवक अपनी बाइक से कटघोरा की तरफ जा रहा था. तभी अचानक तेज रफ्तार बस ने युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है.
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में किया पेश
कटघोरा पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. साथ ही पुलिस ने बस ड्राइवर पर कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया है.
Last Updated : Feb 10, 2020, 11:42 PM IST