छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : धान खरीदी केंद्र प्रभारी पर आरोप, दस्तावेज होने के बावजूद किसान को बता दिया फर्जी - बिंजरा धान खरीदी केंद्र

बिंजरा धान खरीदी केंद्र प्रभारी पर किसान ने गंभीर आरोप लगाया है. किसान के मुताबिक प्रभारी ने उसे फर्जी किसान बता दिया, जिसके बाद उसे दिनभर धान बेचने के लिए परेशान होना पड़ा.

धान खरीदी केंद्र में बड़ी लापरवाही
धान खरीदी केंद्र में बड़ी लापरवाही

By

Published : Jan 23, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 11:58 PM IST

कोरबा :पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के बिंजरा धान खरीदी केंद्र में प्रबंधन अधिकारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. किसान का आरोप है कि, 'धान खरीदी केंद्र के अधिकारियों ने 45 क्विंटल धान को खरीदने से इंकार कर दिया. इतना ही नहीं प्रभारी ने लापरवाही बरतते हुए किसान को ही फर्जी बता दिया, जिससे किसान को कई घंटे तक धान खरीदी केंद्र से लेकर अधिकारियों तक भटकना पड़ा.

धान खरीदी केंद्र प्रभारी पर आरोप

दरअसल, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के बिंझरा गांव में संचालित धान खरीदी केंद्र में लखनपुर का किसान लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल भी करीब 45 क्विंटल धान लेकर मंडी पहुंचा था, लेकिन धान खरीदी केंद्र के प्रभारी राजाराम भारद्वाज ने किसान को फर्जी बता दिया.

किसान के पास पटवारी द्वारा जारी किया सत्यापन दस्तावेज भी मौजूद था. किसान ने बताया कि धान खरीदी केंद्र के प्रभारी को दस्तावेज दिखाकर बार-बार मिन्नतें करता रहा, लेकिन प्रभारी ने किसान पर बाहर से धान लाने का आरोप लगा दिया. इतना ही नहीं धान को जब्त कर कार्रवाई करने की धमकी भी दे डाली.

मीडिया के दखल के बाद की गई खरीदी
किसान ने बताया कि शाम हो जाने के बाद भी उसका धान नहीं खरीदा गया, जिससे किसान को मजबूरन उस पटवारी को धान खरीदी केंद्र तक लाना पड़ा, जिसने उसके धान का सत्यापन किया था. हालांकि मीडिया के दखल के बाद मौके पर मौजूद खाद्य अधिकारी ने धान को खरीदने की बात कही, लेकिन धान खरीदी केंद्र प्रबंधन के इस लापरवाह रवैया के चलते किसान का पूरा दिन खराब हो गया.

किसानों ने कई बार की शिकायत
बता दें कि बिंजरा के उपार्जन केंद्र में ये कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी दूर-दराज से धान लेकर पहुंचे किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, जिसकी कई बार किसानों ने अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन किसी पर भी आज तक कार्रवाई नहीं की गई.

Last Updated : Jan 23, 2020, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details