कोरबा: दीपका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र(Deepka Community Health Center) में कोरोना वैक्सीनेशन(corona vaccination) को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. वैक्सीन की दूसरी डोजsecond dose of vaccine) लगवाने आये युवाओं से उनकी पर्ची लेकर उसमें छेड़छाड़ कर उन्हें 84 दिन बाद आने को कहा जा रहा है. जबकि पर्ची में 28 बाद ही वैक्सीनेशन के लिए समय दिया गया था.
दीपका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वास्थ्य केन्द्र में वैक्सीनेशन कराने पहुंचे युवाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि 10 मई 2021 उन्हें कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया था. उस समय उन्हें एक पर्ची दिया गया था, जिसमें 28 दिन बाद दूसरे डोज के लिए बुलाया गया था. पर्ची के हिसाब से जब वे लोग दूसरी डोज लेने पहुंचे तो वहां मौजूद ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (RHO) श्रवण प्रजापति ने सभी से पर्ची ले लिया और उसमें काट-छांट कर कहा कि सभी को कोविशिल्ड वैक्सीन लगी थी, अब 84 दिन बाद सभी को दूसरी डोल लगाया जाएगा.
छत्तीसगढ़ : कोविड वैक्सीनेशन के मामले में पिछड़ता जा रहा बस्तर, ग्रामीण क्षेत्रों में बुरा हाल
'हम जो कह रहे हैं वहीं सही'
युवाओं का आरोप है कि उन्हें पहले कोवैक्सिन लगाया गया था, लेकिन अब ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (RHO) श्रवण प्रजापति कह रहा है, आप लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन(Covishield Vaccine) लगी है 84 दिन बाद आकर मेरे से मिलिएगा'. जब युवाओं ने उनसे बात कर उनको बताया कि उन्हें 10 मई को कोवैक्सीन लगी थी, श्रवण प्रजापति ने कहा, 'हम जो कह रहे हैं वहीं सही है और आप लोगों को कोविशिल्ड ही लगेगा'. अब कई युवा कशमकश में हैं कि उन्हें कौन सा वैक्सीन लगा था और अब वे कौन सी वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाएं.
रायपुर के वार्डों में शिविर लगाकर 45 प्लस आयु वर्ग का हो रहा कोरोना टीकाकरण
101 लोगों को लगा था वैक्सीन
कोविड सेंटर(covid center) के इंचार्ज डॉक्टर हरि प्रकाश कंवर के मुताबिक पर्ची में गलती से कुछ और लिखा गया है, लेकिन वास्तविकता में जो रजिस्टर में एंट्री है उसी को ही मान्य किया जाएगा. उन्होंने 10 मई का रिकॉर्ड देखते हुए बताया कि उस दिन 101 लोगों को टीका लगना था. जिसमें 11 लोगों को एपीएल कोटा से कोवैक्सीन, 8 लोगों को अंत्योदय कोटा से कोविशिल्ड, 43 लोगों को बीपीएल कोटा से कोविशिल्ड, 21 लोगों को एपीएल कोटा से कोविशिल्ड और 18 फ्रंटलाइन वर्कर को कोविशिल्ड लगा है. इस हिसाब से सभी युवाओं को कोविशिल्ड ही लगेगा.