छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जनता से किया वादा पूरा कर रही भूपेश सरकारः मोहित केरकेट्टा

पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ने भूपेश सरकार का कामों को जमकर सराहा है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के खाते में पैसे भेजने की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार किसानों के हित में फैसले ले रही है.

Mohit Kerketta, मोहित केरकेट्टा
वादा पूरा कर रही भूपेश सरकार

By

Published : Mar 22, 2021, 7:38 PM IST

कोरबाःपाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ने भूपेश सरकार के कामों को जमकर सराहा है. उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के खाते में पैसे भेजने की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव के पहले ही किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदी का वादा किया था. जिसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना तहत पूरा किया जा रहा है. योजना की चौथी किस्त जारी कर सरकार किसानों से किया वादा पूरा कर दिया है. मोहित केरकेट्टा ने बताया कि कांग्रेस सरकार हमेशा किसानों के हित में काम करती है.

वादा पूरा कर रही भूपेश सरकार

23 हजार से अधिक किसानों को मिला लाभ
प्रदेश स्तर पर किसान न्याय योजना के तहत चौथी किस्त जारी की गई. 18 लाख 26 हजार किसानों को 1104.27 करोड़ रुपये दिए गए हैं. कोरबा जिले के 23 हजार 832 किसानों को न्याय योजना का लाभ मिला है. जिले के किसानों को 65 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. विधायक ने बताया कि यह राशि 2019-20 में की गई धान खरीदी के एवज में जारी की गई है. जिसका भुगतान 2021 में किया गया है. 2020-21 में खरीदे गए धान के एवज में भी छत्तीसगढ़ सरकार न्याय योजना की राशि किसानों को जारी करेगी.

चकरभाठा एयरपोर्ट को लेकर पक्षकारों ने HC का जताया आभार

किसान हित में काम कर रही सरकार
विधायक मोहित ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार लगातार किसानों के हित में फैसले ले रही है. केंद्र सरकार कई तरह से इस योजना को बंद करने और रोकने का भी प्रयास किया. बावजूद इसके कांग्रेस सरकार ने किसानों के हित में फैसले लिए. अन्य प्रदेशों की तुलना में छत्तीसगढ़ के किसान अधिक समृद्ध हुए हैं. जबकि केंद्र सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आज तक किसानों के हित में को ठोस फैसला नहीं लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details