कोरबाःपाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ने भूपेश सरकार के कामों को जमकर सराहा है. उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के खाते में पैसे भेजने की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव के पहले ही किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदी का वादा किया था. जिसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना तहत पूरा किया जा रहा है. योजना की चौथी किस्त जारी कर सरकार किसानों से किया वादा पूरा कर दिया है. मोहित केरकेट्टा ने बताया कि कांग्रेस सरकार हमेशा किसानों के हित में काम करती है.
23 हजार से अधिक किसानों को मिला लाभ
प्रदेश स्तर पर किसान न्याय योजना के तहत चौथी किस्त जारी की गई. 18 लाख 26 हजार किसानों को 1104.27 करोड़ रुपये दिए गए हैं. कोरबा जिले के 23 हजार 832 किसानों को न्याय योजना का लाभ मिला है. जिले के किसानों को 65 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. विधायक ने बताया कि यह राशि 2019-20 में की गई धान खरीदी के एवज में जारी की गई है. जिसका भुगतान 2021 में किया गया है. 2020-21 में खरीदे गए धान के एवज में भी छत्तीसगढ़ सरकार न्याय योजना की राशि किसानों को जारी करेगी.