कोरबाः छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा में प्रेस-वार्ता की. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस सरकार के कामकाज का जमकर बखान किया और बीजेपी पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने शराबबंदी, DMF कमेटी और भीमा मंडावी के हत्या की जांच जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरबा में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, 'राज्य सरकार ने आयुष्मान योजना और केंद्र की तमाम योजनाओं को बंद कर दिया है. इस पर सीएम बघेल ने पीएम के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि, 'केंद्रीय योजनाओं को हमने नहीं बल्कि खुद केंद्र सरकार ने बंद किया है'.
'आचार संहिता के कारण नहीं शुरू हो सकती योजना'
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसे वक्त पर दाल-भात सेंटर और आश्रमों में मध्याह्न भोजन को बंद किया है. जब हम आचार संहिता के कारण इन योजनाओं को दोबारा चालू नहीं कर सकते हैं.
'हमने नहीं बंद की योजना'
आयुष्मान योजना को बंद करने के आरोप पर सीएम ने कहा कि, 'इस योजना को हमने बंद नहीं किया है. हमने पिछले 3 महीनों में 160 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. ये योजना सिर्फ केंद्र सरकार की ही नहीं बल्कि राज्य सरकार की भी है. क्योंकि इसमें हमारा हिस्सा भी मौजूद है'. भूपेश बघेल ने कहा कि, 'नोटबंदी लागू करने से कई लोगों की जान चली गई थी. इस तरह शराबबंदी भी बिना सोचे समझे लागू करने से उसी तरह की दुर्घटना घट सकती है'.