कोरबा: एक दिवसीय कोरबा प्रवास पर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बहुप्रतीक्षित लाइफ लाइन एक्सप्रेस का शुभारंभ किया. साथ ही घंटाघर में आम सभा को संबोधित करते हुए लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार लाइफ लाइन एक्सप्रेस में 40 से अधिक डॉक्टर और स्टाफ मौजूद रहेंगे. ये ट्रेन कोरबा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रहकर जिले की जनता की पूरी तरह निःशुल्क इलाज करेगी. रेल अस्पताल में मोतियाबिंद, कैंसर, हड्डी से संबंधित विकारों, ब्लडप्रेशर, डायबिटीज, जैसी बिमारियों की जांच और इला़ज किए जाएंगे.