छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में लाइफ लाइन एक्सप्रेस का शुभारंभ, जानिए मिलेंगी कौन-कौन सी सुविधाएं - बहुप्रतीक्षित लाइफ लाइन एक्सप्रेस का शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा में लाइफ लाइन एक्सप्रेस सहित 271 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया .

कोरबा में लाइफ लाइन एक्सप्रेस का शुभारंभ

By

Published : Oct 12, 2019, 10:56 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 11:58 PM IST

कोरबा: एक दिवसीय कोरबा प्रवास पर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बहुप्रतीक्षित लाइफ लाइन एक्सप्रेस का शुभारंभ किया. साथ ही घंटाघर में आम सभा को संबोधित करते हुए लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी.

कोरबा में लाइफ लाइन एक्सप्रेस का शुभारंभ

जानकारी के अनुसार लाइफ लाइन एक्सप्रेस में 40 से अधिक डॉक्टर और स्टाफ मौजूद रहेंगे. ये ट्रेन कोरबा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रहकर जिले की जनता की पूरी तरह निःशुल्क इलाज करेगी. रेल अस्पताल में मोतियाबिंद, कैंसर, हड्डी से संबंधित विकारों, ब्लडप्रेशर, डायबिटीज, जैसी बिमारियों की जांच और इला़ज किए जाएंगे.

पढे़ं : खेत पर काम कर रहा था किसान, तभी सामने से आया हाथी और ले ली जान

करोड़ों की सौगात
मुख्यमंत्री बघेल घंटाघर मैदान में विभिन्न योजनाओं के स्टॉल पर गए और उनका निरीक्षण किया फिर 271 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

अन्य मंत्री भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम सिह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिह अग्रवाल और महापौर रेणु अग्रवाल भी मौजूद थी.

Last Updated : Oct 12, 2019, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details