छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा: दिवाली से पहले शासन का तोहफा, सर्व सुविधायुक्त एंबुलेंस को हरी झंडी - अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी

स्वास्थ्य विभाग ने कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नई सर्व सुविधायुक्त एंबुलेंस की सौगात दी है. अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को भी पूरा किया गया है. नए एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई गई.

new ambulance to Katghora Health Department
सर्व सुविधायुक्त एंबुलेंस को हरी झंडी

By

Published : Nov 14, 2020, 5:06 AM IST

Updated : Nov 14, 2020, 2:15 PM IST

कोरबा: दिवाली से ठीक एक दिन पहले कटघोरा के स्वास्थ्य महकमे को सरकार की तरफ से दिवाली का उपहार मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नई सर्व सुविधायुक्त एंबुलेंस की सौगात दी है. खंड चिकित्सा अधिकारी(BMO) रुद्रपाल सिंह कंवर की मौजूदगी में नए एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई गई. उन्होंने इसे शासन की ओर से क्षेत्रवासियों को दिवाली पर्व का उपहार बताया है. कंवर ने बताया कि सरकार कटघोरा क्षेत्र में स्वास्थ्य संसाधन में बढ़ोत्तरी कर रही है. जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के आम लोगों को हो रहा है.

दिवाली से पहले शासन का तोहफा

पढ़ें:जगदलपुर: केंद्रीय जेल के बंदी की उपचार के दौरान हुई थी मौत, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

BMO कंवर की ओर से कहा गया कि दो साल पहले 2018 में उन्हें एक एम्बुलेंस का आबंटन हुआ था. पुराने एंबुलेंंस से मरीजों को रिफर करने में कई तरह की समस्याएं सामने आ रही थी. आपात कालीन परिस्थितियों में भी उन्हें पोंड़ी, गुरसिया से एंबुलेंंस वाहन मांगना पड़ता था. जो कि त्वरित स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से अव्यवहारिक था. उनके भेजे गए प्रस्ताव पर सरकार ने मुहर लगाते हुए शुक्रवार को अस्पताल और क्षेत्र की इस बड़ी कमी को पूरा किया है.

अन्य सुविधाओं पर भी सरकार का ध्यान

रुद्रपाल सिंह कंवर ने कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को भी पूरा किया गया है. जिसके लिए वे स्वास्थ्य मंत्रालय के आभारी हैं. उन्होंने बताया कि कटघोरा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपने वर्ग में प्रदेश का सबसे सुविधा युक्त अस्पताल है. केंद्र और राज्य की सरकार की तरफ से उन्हें कायाकल्प योजना के तहत पुरष्कृत भी किया जा चुका है. जिला कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी और नगरीय प्रशासन के सहयोग और मार्गदर्शन से वे इस अस्पताल के शीर्ष स्थिति को बरकरार रखने का प्रयास कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 14, 2020, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details