छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : जिले में भारत बंद का असर नहीं, खुली रहीं दुकानें - korba bharat band

पेट्रोल के बढ़े हुए दाम और जीएसटी में संशोधन की मांग के मुद्दे पर कैट ने भारत बंद का आह्वान किया था. कोरबा में भारत बंद का असर नहीं दिखा.

bharat band is not affected in Korba
कोरबा

By

Published : Feb 26, 2021, 5:02 PM IST

कोरबा : पेट्रोल के बढ़े हुए दाम और जीएसटी में संशोधन की मांग पर कैट ने भारत बंद का आह्वान किया था. कोरबा में बंद का असर देखने को नहीं मिला. जिले में ज़्यादातर प्रतिष्ठानों में सामान्य दिनों की तरह ही कामकाज चालू रहा.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के समर्थन के बाद कोरबा में भारत बंद को जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया था. लेकिन बावजूद इसके व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खुले रखे हैं. चेंबर के कुछ सदस्यों को कहना है कि चेंबर ने आधिकारिक तौर पर सदस्यों को इसकी सूचना नहीं दी थी. कोरोना के कारण व्यापारी दुकान बंद करने के लिए तैयार नहीं थे.

कैट के भारत बंद आह्वान को छत्तीसगढ़ में मिला कांग्रेस का समर्थन


सभी इलाकों की दुकानें खुली
जिले के पुराने शहर का थोक बाजार, टीपी नगर, निहारिका क्षेत्र की सभी दुकाने खुली रहीं. रोज की ही तरह दुकानों में चहल-पहल रही. कैट ने केंद्र सरकार के सामने GST प्रणाली को सरल और युक्तिसंगत बनाने की मांग रखी है. टैक्स स्लैब की समीक्षा करने की भी मांग कैट की ओर से की गई है. कैट ने इसे लेकर सरकार से बात भी की है. कैट की मांग है कि GST को सरल बनाया जाना चाहिए ताकि एक साधारण व्यापारी आसानी से इसका पालन कर सके. GST पोर्टल पर तकनीकी खामियों को दूर किया जाना जरूरी है. तेल की बढ़ती कीमतों और ई-वे बिल को लेकर भी बंद का आह्वान किया गया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के समर्थन के बाद बंद पर लोगों की नजर रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details