कोरबा: उरगा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम सिलयारी भाटा में एक परिवार जर्जर झोपड़ी में अपनी जान जोखिम में डालकर रहने को मजबूर है. दरअसल, गांव में रहने वाली परमेश्वरी के परिवार को अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.
जर्जर मकान में रहने को मजबूर परिवार, परमेश्वरी के परिवार ने कई बार ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव से लेकर जनपद पंचायत तक आवेदन किया है. लेकिन उनकी समस्या अब तक नहीं सुनी गई.
बता दें, परमेश्वरी का परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करता है. झोपड़ी बुरी हालत में है. खपरैल टूट-टूट कर गिर रहे हैं, लेकिन परिवार के पास झोपड़ी के मरम्मत के लिए भी रुपये नहीं हैं. परिवार ने ग्राम पंचायात से जल्द आवास दिलाने की मांग की है.
योजना का नहीं मिल रहा लाभ
लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जिन हितग्राहियों को मिलना चाहिए उन्हें नहीं मिल पा रहा है. परमेश्वरी के परिवार की मदद के लिए ग्रामवासी भी आगे आए हैं. वहीं नव निर्वाचित सरपंच का कहना है कि परिवार को जल्द आवास की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.