कोरबाःबालको वन परिक्षेत्र के सेक्टर 4 कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से खाने की तलाश में भालू पहुंच रहा है. रिहायशी इलाके में जंगली जानवर के पहुंचने से इलाके में दहशत का माहौल है. अब लोग रात के समय घर से बाहर निकलने से भी डरने लगे हैं. कोरबा में घने जंगल मौजूद हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जंगल से भालू भटककर बालको की कॉलोनी में पहुंचा होगा. कुछ लोगों का कहना है कि भालू लगातार इस इलाके में देखा जा रहा है.
भालुओं का बढ़ रहा आतंक
बालको के सेक्टर 4 कॉलोनी के साथ-साथ कोरबा ब्लॉक में भालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है. सेक्टर 4 कॉलोनी में भालू उत्पात मचा रहें हैं. कॉलोनी में भालुओं का आंतक इस कदर बढ़ चुका है कि लोग रात में अपने घर से निकलने से भी डरने लगे हैं. कॉलोनी वासियों को यह भय सता रहा है कि भालू उन पर हमला न कर दे. दूसरी ओर भालू लोगों के घर की बाड़ियों में पहुंचकर नुकसान भी पहुंचा रहा है.
पढ़ें:SPECIAL: जामवंत परियोजना फेल !, रहवासी क्षेत्र में भालू की हचलच से लोगों में दहशत