छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके तक पहुंचा भालू, बालको कॉलोनी में दहशत - बालको वन परिक्षेत्र में भालू

कोरबा वन परिक्षेत्र से भालू रिहायशी इलाके में पहुंच रहा है. जिसके कारण इलाके में डर का माहौल है. बालको के सेक्टर 4 कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से खाने की तलाश में भालू पहुंच रहा है. वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है.

bear-reaches-residential-areas
रिहायशी इलाके तक पहुंचा भालू

By

Published : Dec 18, 2020, 8:41 PM IST

कोरबाःबालको वन परिक्षेत्र के सेक्टर 4 कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से खाने की तलाश में भालू पहुंच रहा है. रिहायशी इलाके में जंगली जानवर के पहुंचने से इलाके में दहशत का माहौल है. अब लोग रात के समय घर से बाहर निकलने से भी डरने लगे हैं. कोरबा में घने जंगल मौजूद हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जंगल से भालू भटककर बालको की कॉलोनी में पहुंचा होगा. कुछ लोगों का कहना है कि भालू लगातार इस इलाके में देखा जा रहा है.

बालको कॉलोनी में दहशत

भालुओं का बढ़ रहा आतंक

बालको के सेक्टर 4 कॉलोनी के साथ-साथ कोरबा ब्लॉक में भालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है. सेक्टर 4 कॉलोनी में भालू उत्पात मचा रहें हैं. कॉलोनी में भालुओं का आंतक इस कदर बढ़ चुका है कि लोग रात में अपने घर से निकलने से भी डरने लगे हैं. कॉलोनी वासियों को यह भय सता रहा है कि भालू उन पर हमला न कर दे. दूसरी ओर भालू लोगों के घर की बाड़ियों में पहुंचकर नुकसान भी पहुंचा रहा है.

पढ़ें:SPECIAL: जामवंत परियोजना फेल !, रहवासी क्षेत्र में भालू की हचलच से लोगों में दहशत

शाम होते ही कॉलोनी में पहुंच जाते हैं भालू

बालको क्षेत्र में शाम का अंधेरा होने के बाद भालू कॉलोनी में पहुंच जाता है. भालू के डर के चलते लोग शाम होते ही अपने घर के दरवाजे बंद कर लेते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में लगे पेड़ों को काटा जा रहा है. इसीलिए भालू भोजन की तलाश में कॉलोनी की तरफ आ रहा है. बता दें कुछ दिनों पहले ही कोरिया में भालू के हमले से 4 लोगों की मौत हो गई थी.

छत्तीसगढ़ में ज्यादा पाए जाते हैं भालू

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के जंगलों में बड़ी मात्रा में भालू पाए जाते हैं. जैसे-जैसे जंगल कम हो रहें हैं. जानवर शहरों की ओर पहुंच रहें हैं. आए दिन भालू और मानव के बीच टकराव खबर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details