छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में रिटायर्ड वन अफसर के फार्म हाउस के पास मिली मादा भालू की लाश - Katghora forest division korba

Bear dead body found कटघोरा वनमण्डल के पाली रेंज के लाफा गांव में भालू की लाश मिली है. दरअसल मादा भालू की लाश कौशिक फार्म हाउस के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ी हुई थी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दी. जिसके बाद विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भालू के शव का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार किर दिया. korba news update

Dead body of bear found in suspicious circumstances
संदिग्ध परिस्थितियों में मिली मादा भालू की लाश

By

Published : Dec 14, 2022, 6:44 PM IST

संदिग्ध परिस्थितियों में मिली मादा भालू की लाश

कोरबा:Bear dead body foundकटघोरा वन मंडल में काफी घने हैं. जहां कई प्रकार के वन्य प्राणियों का बसेरा है. लेकिन पिछले कुछ समय से जंगल में वन्य प्राणियों को बेहतर रहवास नहीं मिल पा रहा है. जिस कारण वे लगातार भटक कर रिहायशी क्षेत्र पहुंच रहे हैं. जहां उनकी मौतें भी हो रही हैं. हालिया मामला कटघोरा वन मंडल के पाली रेंज में सामने आया है. जहां लाफा के बनबांधा मार्ग पर कौशिक फॉर्म हाउस के पास एक मादा भालू की लाश मिली है. ग्रामीणों ने सुबह जब भालू के शव को देखा तो उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. सड़क दुर्घटना में मादा भालू की मौत की आशंका जताई जा रही है. korba news update

यह भी पढें: Video: जानिए क्या हुआ जब ग्रामीण के घर में घुसे 2 जंगली भालू, मची अफरा तफरी

बेबी एलीफेंट को जान से मारने का मामला आया था सामने :इससे पहले कोरबा में बेबी एलीफेंट को जान से मारने का मामला सामने आया था. इस केस में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में काफी तूल पकड़ा. लगातार जंगली इलाकों से जानवर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. कोरिया वन मंडल में भी तेंदुआ और भालू के शहरी इलाकों में आने की खबरें लगातार मिलती रहती है. ऐसे में कोरबा में एक भालू का शव मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है. वन विभाग इस केस में जांच की बात कह रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details