छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bear Attack In Korba: जंगल में भालू से हुआ सामना, तो जान बचाने भालू से भिड़ा आदिवासी युवक, जानिए आगे क्या हुआ... - पंडो जनजाति

कोरबा में पंडो जनजाति के युवक पर एक जंगली भालू ने हमला कर दिया. जान बचाने के लिए युवक भालू से ही भिड़ गया. जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया. घायल युवक का उपचार कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. Tribal youth clashed with bear to save his life

Tribal youth clashed with bear to save his life
भालू से भिड़ा आदिवासी युवक

By

Published : Jun 28, 2023, 12:26 PM IST

कोरबा: जिले में पंडो जनजाति के युवक पर जंगली भालू ने हमला कर दिया था. लेकिन जब जान पर बन आयी, तो भागने के बजाए युवक भालू से ही भिड़ गया. दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक चले संघर्ष के बाद भालू जंगल की ओर भाग गया. लेकिन इन भिड़ंत में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका उपचार कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है.

ये है पूरी घटना: घटना कटघोरा वनमंडल के पसान वन परिक्षेत्र में आने वाले सेमरा सर्किल की है. जहां तिलईडांड वन परिसर में घने जंगल के बीच गांव बनखेता मौजूद है. जिसके आश्रित ग्राम रानीगढ़ी में यह घटना घटी है. गांव में पंडो जनजाति के कई परिवार निवास करते हैं. रानीगढ़ी निवासी बनसराम पंडो(36) एक दिन पहले किसी काम से समीप के गांव गया हुआ था. इसी बीच झमाझम बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने युवक पहाड़ी के रास्ते घर लौट रहा था. इसी दौरान यहां मौजूद भालू ने बनसराम पर हमला बोल दिया. अपनी जान बचाने के लिए युवक भालू से ही भिड़ गया. जंगली भालू और युवक के बीच यह संघर्ष करीब 10 मिनट तक चलता रहा. जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया.

Bear Terror In Kanker: गाड़ियों की आवाजही से डरा भालू, बाईपास पार करने की बजाय तेंदू पेड़ पर चढ़कर बैठा
Bears in Kanker: कांकेर की गलियों में खाना तलाश रहे भालू
Kanker News : शहर में मॉर्निंग वॉक कर रहे भालू, लोगों में दहशत का माहौल

घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी:घटना में बनसराम गंभीर रूप से घायल हो गया है. भालू ने उसके पैर और जांघ पर नाखून से नोंच लिया है. वह खून से लथपथ होकर किसी तरह घर पहुंचा.
जिसके बाद इस घटना की जानकारी सरपंच ने कोरबा वन विभाग तक पहुंचाई. उनके लिए भी बारिश के बीच पहाड़ी पर पहुंच पाना संभव नहीं था. चुंकि गांव काफी दुर्गम रास्तों से होकर जंगल के बीच स्थित है. यहां तक एंबुलेंस को पहुंचाना संभव नहीं था. ग्रामीणों ने किसी तरह घायल युवक को मुख्य सड़क तक पहुंचाया. घायल युवक को एंबुलेंस के जरिए कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है. युवक बुरी तरह से घायल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details