कोरबा : दीपका कोयला साइडिंग में कोयला लदान करने के लिए यह वारदात हुई है. खदान में तीवरता ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक बड़ी तादात में कोयला लोडिंग के काम में लगे हुए हैं. स्थानीय स्तर पर भी कुछ लोग कोयला परिवहन के लिए ट्रक के माध्यम से कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम करते हैं. ज्यादा संख्या में ट्रक और मालवाहन संचालन होने के कारण तिवरता ग्रुप को ज्यादा कोयले की जरूरत पड़ती है. इस वजह से ट्रकों में पहले कोयला लोड करवाने को लेकर विवाद पैदा हुआ.
विवाद में चाकू निकालकर धमकाने की कोशिश :सबसे पहले और अधिक मात्रा में कोयला लोड करवाने को लेकर विवाद सामने आया है. जिसमें एक गुट ने दूसरे कंपनी के कर्मचारी को चाकू दिखाकर डराने की कोशिश की. वहीं जानकारी ये भी है कि चाकू सिर्फ दिखाया ही नहीं गया बल्कि इस दौरान चाकूबाजी हुई जिसमें एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है.
वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज :इस मामले में टीआई अभिनव कांत सिंह ने बताया कि "दीपका खदान में चाकू लहराने की घटना सामने आई है. जिसमें दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है. आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया जा रहा है". आपको बता दें कि कोरबा में कोयले को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं है.इससे पहले भी कई मौकों पर कोयले के कारण विवाद की तस्वीरें नजर आई हैं.