छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: बारपाली तहसीलदार ने 192 क्विंटल अवैध धान किया जब्त - कोरबा न्यूज

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होते ही अन्य राज्यों से धान की आवक शुरू हो गई थी. राजस्व विभाग की टीम धान तस्करी पर रोक लगाने में जुट गई है. शुक्रवार को बारपाली तहसीलदार ने 192 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है. दो व्यापारियों ने अपने वाहन से कोरबा में खपाने की तैयारी कर रहे थे. तहसीलदार ने मंसूबे पर पानी फेर दिया.

barpali-tehsildar-seizes-192-quintals-of-illegal-paddy-in-janjgir-champa
बारपाली तहसीलदार ने 192 क्विंटल अवैध धान किया जब्त

By

Published : Jan 16, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 6:23 PM IST

कोरबा:रामपुर के बारपाली तहसीलदार ने 192 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है. स्थानीय स्तर पर व्यापारी धान जमाकर रखे हैं. किसानों के रकबे में खपाने का प्रयास कर रहे हैं. रामपुर इलाके में 4 मामले अबतक सामने आ चुके हैं. इनसे 192 क्विंटल धान जब्त किया जा चुका है.

बारपाली तहसीलदार ने 192 क्विंटल अवैध धान किया जब्त

पढ़ें: जशपुर: SDM ने किया 15 क्विंटल अवैध धान जब्त


बरपाली तहसीलदार पंचराम सलामे ने दो लोगों से 192 कट्टा अवैध धान बरामद किया. आरोपियों के खिलाफ मंडी अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्रवाई की गई है. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद तस्करों पर कार्रवाई की गई है. तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम ने अवैध धान पर कार्रवाई की है. व्यापारियों को लबेद ग्राम पंचायच में पकड़ा गया है.

पढ़ें: कवर्धा: मध्य प्रदेश से लाया जा रहा 250 क्विंटल अवैध धान जब्त

प्रवीण शर्मा के गाड़ी से 125 कट्टा धान जब्त

तहसीलदार ने बताया पटियापाली के रहने वाले प्रवीण शर्मा के गाड़ी से 125 कट्टा धान जब्त किया गया है. मोहरसाय शर्मा वाहन के गाड़ी से 70 कट्टा अवैध धान की जब्ती की गई है. बरपाली तहसीलदार पंचराम सलामे के नेतृत्व मे कार्रवाई की गई है.

व्यापारियों के खिलाफ मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई

बरपाली तहासीलदार पंचराम सालमे ने बताया अवैध रूप से धान कोरबा जिले के लिए रवाना किया गया था. तहसीलदार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. धान से भरे वाहन को लबेद ग्राम पंचायत में पकड़ लिया. बरपाली तहसीलदार पंचराम सलामे ने प्रवीण शर्मा और मोहरसाय शर्मा की गाड़ी को जब्त कर लिया. दोनों व्यापारियों के खिलाफ मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.

Last Updated : Jan 16, 2021, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details