कोरबा: कटघोरा के ग्राम छुरी में नाई समाज ने गुरुवार को लॉकडाउन के दौरान घर जाकर और धार्मिक आयोजनों में काम नहीं करने का लिया फैसला लिया है. नाई समाज ने लॉकडाउन में कंप्लीट टूल डाउन कर प्रशासन से सैलून व्यवसायियों के लिए उचित निर्णय लेना की गुहार लगाई है.
नाई समाज ने किया कंप्लीट टूल डाउन कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन ने सभी प्रकार के व्यापार को प्रभावित किया है. वहीं इस लॉकडाउन ने सैलून व्यवसायियों की कमरतोड़ कर रख दी है. प्रशासन ने लॉकडाउन 4.0 में छूट देते हुए दुकान खोलने की अनुमति दी थी, लेकिन संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखकर दोबारा दुकान बंद करने का आदेश दे दिया, जिससे सैलून व्यवसायियों को झटका लगा है.
कंप्लीट टूल डाउन करने का फैसला
छुरी के सैलून व्यवसायियों ने बैठक बुलाकर घर जाकर काम करने पर पाबंदी लगा दी है. सैलून व्यवसायियों के इस फैसले से कई सामाजिक रीति-रिवाज के पूरा नहीं होने की संभावना बढ़ गई है. समाज में बिना नाई के कई धार्मिक आयोजन पूरे नहीं होते हैं. छठी, दशगात्र, शादी-विवाह जैसे कई अन्य कार्यक्रमों में नाई द्वारा रीति रिवाजों का निर्वहन किया जाता है. सैलून दुकान संचालकों ने दुकान खुलने के आदेश तक कंप्लीट टूल डाउन करने का फैसला लिया है. साथ ही प्रशासन से गुहार लगाई है कि सैलून व्यवसायियों के विषय में विचार करें. व्यवसायियों का कहना है कि काम बन्द होने से परिवार चलाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यहां तक कि भूखे मरने की नौबत आ गई है. व्यवसायियों ने प्रशासन से जल्द दुकान खोलने की मांग की है और लॉकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करने की बात कही है.