छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'धारा 370 पर सरकार के फैसले का विरोध करने वाले दूसरे देश चले जाएं'

मोदी सरकार के अनुच्छेद 370 पर फैसले के बाद देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. कोरबा में भी जश्न मनाया गया वहीं इस दौरान भाजपा के पूर्व सांसद बंशीलाल महतो ने सरकार के इस फैसले के विरोधकर्ताओं की आलोचना की है.

बंशीलाल महतो, पूर्व सांसद, भाजपा

By

Published : Aug 6, 2019, 1:32 PM IST

कोरबा : केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के एक खंड को छोड़कर बाकी सभी खंड खत्म करने के फैसले के बाद देशभर में जश्न का माहौल है. जगह-जगह मिठाईयां बांटी जा रहीं हैं और लोग खुशियां मना रहे हैं. जिलेवासियों ने भी जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व सांसद ने फैसले का विरोध करने वाले लोगों को देश छोड़ने की सलाह दी.

पूर्व सांसद बंशीलाल महतो ने की सरकार के फैसले के विरोधकर्ताओं की आलोचना

देशवासियों के लिए जश्न का विषय

पूर्व सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बंशीलाल महतो ने कहा कि, 'ये फैसला श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि है. ये फैसला सिर्फ भाजपा ही नहीं पूरे देशवासियों के लिए जश्न और खुशी का विषय है'.

उन्होंने ये भी कहा कि, 'सरकार अपने घोषणा पत्र के वादों को पूरा कर रही है. तीन तलाक और अनुच्छेद 370 के बाद और भी काले कानून खत्म करेंगे'.

पढ़ें : अनुच्छेद 370 : मंत्री सिंहदेव ने मोदी सरकार से की फैसला वापस लेने की मांग

विरोधकर्ता दूसरे देश चले जाएं

महतो ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'जो इस फैसले का विरोध कर रहे हैं वे लोग भारत की नागरिकता पसंद नहीं करते और उनके लिए अच्छा होगा कि वे दूसरे देश चले जाएं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details