कोरबा : बहुतचर्चित बांस कटाई मामले में बीजेपी की जांच टीम मंगलवार को कटघोरा वन मंडल के बांकीमोंगरा स्थित हल्दीबाड़ी पहुंची. वरिष्ठ विधायक और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर बीजेपी विधायकों की जांच टीम के अध्यक्ष हैं. जबकि अकलतरा विधायक सौरभ सिंह और मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांदी दल के अन्य सदस्य हैं. तीनों ने एक स्वर में बांस की अवैध कटाई की बात कही है. जबकि बीटगार्ड का बचाव करते हुए कहा कि उसने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया.
ननकीराम कंवर का कहना है कि बांस की अवैध कटाई तो हुई है, हमने मौके पर पहुंचकर रेंजर, डिप्टी रेंजर और बीटगार्ड से बात की. अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों ने भी बांस कटाई की है. जबकि रेंजर द्वारा सूखे बांस को एकत्र कराया जा रहा था. मौके का मुआयना करने के बाद यह बात साफ है कि बांस की कटाई हुई है. हमने डीएफओ को निर्धारित किए गए बिंदुओं के तहत पत्र सौंपा है. उनका जवाब मिलने के बाद हम अपनी रिपोर्ट नेता प्रतिपक्ष को सौंप देंगे.
पढ़ें-बिलासपुर: बेलगहना क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई, वन विभाग की चुप्पी से तस्करों के हौसले बुलंद