छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बांस कटाई मामला : बीजेपी विधायकों की जांच टीम पहुंची कटघोरा, लिया जायजा - कोरबा न्यूज

कोरबा के बांस कटाई मामले में बीजेपी विधायक दल की जांच टीम मंगलवार को कटघोरा वन मंडल के बांकीमोंगरा स्थित हल्दीबाड़ी पहुंची. जांच टीम ने एक स्वर में बांस की अवैध कटाई की बात कही है. जबकि बीटगार्ड का बचाव करते हुए कहा कि उसने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया.

Bamboo cutting case korba
बांस कटाई मामला

By

Published : Jul 28, 2020, 10:16 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 11:07 PM IST

कोरबा : बहुतचर्चित बांस कटाई मामले में बीजेपी की जांच टीम मंगलवार को कटघोरा वन मंडल के बांकीमोंगरा स्थित हल्दीबाड़ी पहुंची. वरिष्ठ विधायक और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर बीजेपी विधायकों की जांच टीम के अध्यक्ष हैं. जबकि अकलतरा विधायक सौरभ सिंह और मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांदी दल के अन्य सदस्य हैं. तीनों ने एक स्वर में बांस की अवैध कटाई की बात कही है. जबकि बीटगार्ड का बचाव करते हुए कहा कि उसने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया.

बीजेपी विधायकों की जांच टीम पहुंची कटघोरा

ननकीराम कंवर का कहना है कि बांस की अवैध कटाई तो हुई है, हमने मौके पर पहुंचकर रेंजर, डिप्टी रेंजर और बीटगार्ड से बात की. अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों ने भी बांस कटाई की है. जबकि रेंजर द्वारा सूखे बांस को एकत्र कराया जा रहा था. मौके का मुआयना करने के बाद यह बात साफ है कि बांस की कटाई हुई है. हमने डीएफओ को निर्धारित किए गए बिंदुओं के तहत पत्र सौंपा है. उनका जवाब मिलने के बाद हम अपनी रिपोर्ट नेता प्रतिपक्ष को सौंप देंगे.

बांस कटाई मामला

पढ़ें-बिलासपुर: बेलगहना क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई, वन विभाग की चुप्पी से तस्करों के हौसले बुलंद

अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बिना सरकार के संरक्षण के इस तरह की अवैध कटाई संभव नहीं है. बिना आदेश के बांस कटाई कराई जा रही है. पूरे प्रदेश में ट्री गार्ड बनाने के लिए बांस की कटाई कराई जा रही है. जबकि बांस की सप्लाई पहले से ही खैरागढ़ से किए जाने की बात सामने आई है. यह पूरा मामला गोलमोल है, जिस ट्री गार्ड के लिए टेंडर किया जा चुका है. अब ऐसे ट्री गार्ड को बनाने के लिए बांस की कटाई का तर्क देना उचित नहीं है.

रिपोर्ट की कॉपी

अपनी ही बात में फंसे कृष्णमूर्ति बांदी

मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांदी ने कहा की है मौके का मुआयना करने के बाद ऐसा लग रहा है कि यहां वर्षों से बांस कटाई होती रही है. अब जब उनसे प्रश्न किया गया कि कांग्रेस की सरकार तो डेढ़ साल पहले ही आई है, इसके पहले बीजेपी की सरकार थी. तब वह गोलमोल जवाब देने लगे.

Last Updated : Jul 28, 2020, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details