कोरबा: 8 अक्टूबर की शाम को बालको में परसाभाटा मार्ग पर दो व्यक्तियों का एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई थी. बालको क्षेत्र में लगातार बढ़ते सड़क हादसों को लेकर जनता में आक्रोश था. क्षेत्रीय पार्षद और नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने बालको प्रबंधन को सड़कों की मरम्मत के लिए ज्ञापन सौंपते हुए भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी. जिसके बाद अब सड़कों की मरम्मत शुरू कर दी गई है.
नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने 9 अक्टूबर की सुबह, बालको सीईओ के नाम से ज्ञापन सौंपा था. जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था कि पिछले 2 साल से बालको की सड़क जर्जर है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिसके कारण आए दिन इस सड़क पर दुर्घटना होते रहती है. जान माल का नुकसान होते रहता है.
कई बार हो चुकी थी शिकायत
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि इस समस्या को लेकर जिम्मेदारों को कई बार पत्र दिया जा चुका है, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिलता रहा. 16 जुलाई को भी सड़क निर्माण के लिए ज्ञापन दिया गया था. जिसमें रोड निर्माण की मांग की गई थी. आश्वासन मिला था कि एक महीने के अंदर सड़क मरम्मत का काम शुरू करा दिया जाएगा.
मुंगेली में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 की मौत